Punjab Politics: AAP-कांग्रेस के गठजोड़ पर बीजेपी का निशाना, जाखड़ बोले- अब चोर सिपाही मिलकर लड़ेंगे चुनाव
Chandigarh: आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के I.N.D.I.A गठबंधन में गठबंधन को लेकर पंजाब बीजेपी के मुखिया सुनील जाखड़ ने कहा कि अपने राजनीतिक फायदे के लिए चोर-सिपाही गठबंधन कर रहे है.
Punjab News: पंजाब में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठजोड़ की सुगबुगाहट में अब बीजेपी की एंट्री हो गई है. दरअसल, I.N.D.I.A गठबंधन में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन को लेकर आज पंजाब कांग्रेस के मुखिया अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने बैठक बुलाई है. जिसमें आप के साथ गठबंधन में कांग्रेस को क्या नफा और क्या नुकसान होने वाला है, इसपर चर्चा होनी है. जिसको लेकर पंजाब के राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज है. आप और कांग्रेस के गठबंधन को लेकर ही पंजाब बीजेपी के मुखिया सुनील जाखड़ ने निशाना साधा है.
‘अब चोर और सिपाही मिलकर लड़ेंगे चुनाव’
पंजाब बीजेपी के मुखिया सुनील जाखड़ ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि अब चोर और सिपाही एक साथ चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि पंजाब में भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने का दावा करने वाले भगवंत मान अब कांग्रेस से गठबंधन कर अपने वादे से समझौता करने वाले है. जिन कांग्रेसी नेताओं पर भ्रष्टाचार का आरोप है उनके खिलाफ विजिलेंस की जांच चल रही है और कुछ ऐसे है जिन्हें जेल भी जाना पड़ा अब वो सब पंजाब सरकार के साथ मिलकर चुनाव प्रचार करेंगे. जाखड़ ने आम आदमी पार्टी पर भ्रष्टाचार से समझौता करने का आरोप लगाया.
‘आम आदमी पार्टी से उठा जनता का भरोसा’
सुनील जाखड़ ने कहा कि अब पंजाब के लोगों का आम आदमी पार्टी से भरोसा उठने वाला है. क्योंकि जनता ने देख लिया है कि अपने राजनीतिक फायदे के लिए चोर-सिपाही गठबंधन कर रहे है. साथ ही जाखड़ ने बाढ़ के लिए आप सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि भगवंत मान सरकार की तरफ से अगर समय से तैयारियां की जाती तो प्रदेश बाढ़ की चपेट में नहीं आता और लोगों का नुकसान नहीं होता. मानसून और बाढ़ संभावित समय से पहले ही संबंधित विभाग और राज्य सरकार की तरफ से तैयारियां करनी होती है जो नहीं की गई.
यह भी पढ़ेंं: Haryana Politics: हरियाणा AAP मुखिया का CM खट्टर पर निशाना, रोजगार आप नहीं दे पाते, पेपर आपसे करवाए नहीं जाते...