'हरियाणा के लोग पीएम मोदी से...', फरीदाबाद में सुनीता केजरीवाल का BJP पर हमला
Haryana Assembly Elections 2024: आम आदमी पार्टी ने फरीदाबाद रविवार को रैली आयोजित की. इस रैली में सुनीता केजरीवाल भी पहुंची थीं. रैली में बीजेपी उनके निशाने पर थी.
!['हरियाणा के लोग पीएम मोदी से...', फरीदाबाद में सुनीता केजरीवाल का BJP पर हमला Sunita Kejriwal AAP attacks on bjp PM Narendra Modi in faridabad rally Haryana Assembly Elections 'हरियाणा के लोग पीएम मोदी से...', फरीदाबाद में सुनीता केजरीवाल का BJP पर हमला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/04/8f9b3c830d4c3fd7eb2423827bd2ec5a1722766691883490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद में आम आदमी पार्टी (AAP) की रैली को संबोधित करते हुए सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) ने कहा कि पीएम मोदी से जनता का हित और उनका काम नहीं देखा गया और उन्होंने हरियाणा के बेटे अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करा दिया. लेकिन हरियाणा वाले पीएम मोदी के इस अन्याय का बदला लेंगे.''
सुनीता केजरीवाल ने कहा, ''देश में ऐसी कोई पार्टी नहीं है, जिसने मोहल्ला क्लिनिक बनाए हों, अस्पताल और स्कूल अच्छे किए हों. ऐसी कोई पार्टी नहीं जिसने लोगों को 24 घंटे मुफ़्त में बिजली दी हो. आपके बेटे ने दिल्ली और पंजाब को बदल दिया है. मोदी जी से जनता का हित और उनका काम देखा नहीं गया और उन्होंने हरियाणा के लाल- अरविंद केजरीवाल को गिरफ़्तार करा दिया लेकिन हरियाणा वाले मोदी जी के इस अन्याय का बदला लेंगे और केजरीवाल जी के साथ हुए अन्याय का बदला लेंगे.''
📍फ़रीदाबाद, हरियाणा
— AAP (@AamAadmiParty) August 4, 2024
देश में ऐसी कोई पार्टी नहीं है, जिसने मोहल्ला क्लिनिक बनाये हों, अस्पताल और स्कूल अच्छे किए हों।
ऐसी कोई पार्टी नहीं जिसने लोगों को 24 घंटे मुफ़्त में बिजली दी हो। आपके बेटे ने दिल्ली और पंजाब को बदल दिया है।
मोदी जी से जनता का हित और उनका काम देखा नहीं… pic.twitter.com/5TNa7wj9th
सुनीता ने कहा कि ''आपके बेटे के सारे काम को रोकने के लिए फर्जी केस बनाकर जेल में डाल दिया. मोदी जी कहते हैं कि केजीरवाल चोर हैं. मैं कहती हूं अगर केजरीवाल चोर हैं तो दुनिया में कोई ईमानदार नहीं है. मोदी जी ने केजरीवाल को जेल में नहीं डाला. उन्होंने हरियाणा के बेटे को जेल में डाला है. हरियाणा के लोगों को ललकारा है कि मैंने आपके बेटे को जेल में डाला है. जो कर सकते हो कर लो.''
हरियाणा की बहू बताकर पूछे यह सवाल
सुनीता केजरीवाल ने आगे कहा, ''मैं हरियाणा की बहू हूं ये सब पूछती हूं कि क्या आप यह सब चुपचाप देखते रहेंगे. आपका बेटा केजरीवाल शेर है. वो मोदी जी के सामने झुकने वाला नहीं है. हरियाणा किसी के सामने नहीं झुकता. क्या आप चुपचाप यह बर्दास्त करेंगे.''
आप की पांच गारंटी की घोषणा की
वही, सुनीता केजरीवाल ने आप की पांच गारंटियों की घोषणा भी की. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी घरों में 24 घंटे और मुफ़्त बिजली दी जाएगी. सभी गांवों में मोहल्ला क्लिनिक बना कर लोगों का मुफ़्त इलाज किया जाएगा. हरियाणा के सरकारी स्कूलों को शानदार बनाया जाएगा, जहां बेहतरीन शिक्षा मिलेगी. हरियाणा की माताओं-बहनों को मुफ़्त बस सफ़र की सुविधा दी जाएगी . हर बेरोज़गार युवा को रोज़गार दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Delhi News: पार्षदों की LG द्वारा नियुक्ति सही या गलत? कल फैसला सुनाएगा सुप्रीम कोर्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)