Sunita Kejriwal On BJP: दिल्ली के सीएम और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने हरियाणा के पंचकुला में शनिवार (20 जुलाई) को एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी का नहीं बल्कि आम आदमी पार्टी का समर्थन करने की अपील की.


पंचकुला में दिल्ली सीएम की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा, ''तीन महीने बाद चुनाव होने हैं. लोगों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि बीजेपी को एक भी सीट न मिले.  


सुनीता केजरीवाल का लोगों से वादा


उन्होंने लोगों से वादा किया कि अगर AAP राज्य में सरकार बनाती है तो लोगों को 24 घंटे मुफ्त बिजली, मुफ्त इलाज, मुफ्त शिक्षा, सभी माताओं-बहनों को हर महीने 1000 रुपये और हर युवा को रोजगार दिया जाएगा. उन्होंने आगे कहा, ''दिल्ली के मुख्यमंत्री मेरे पति अरविंद केजरीवाल हरियाणा के ही लाल हैं. अरविंद जी का परिवार हिसार में रहता था. उनकी परवरिश हिसार में हुई.''


'भगवान अरविंद केजरीवाल से कुछ करवाना चाहते हैं'


दिल्ली सीएम की पत्नी ने आगे कहा, ''कोई सोच भी नहीं सोच सकता था कि ये लड़का 20 साल बाद देश की राजधानी पर राज करेगा. केजरीवाल का जन्म 16 अगस्त 1968 को हुआ था, उस दिन कृष्ण जन्माष्टमी थी. मैं कई बार सोचती हूं कि भगवान उनसे कुछ करवाना चाहते हैं. अरविंद जी ने जीरो से शुरू किया. खुद की पार्टी बनाई, और पहली बार में सीएम बन गए. देश की राजनीति में भूचाल ला दिया. ऐसे ऐसे काम किए जो बड़े – बड़े नेता नहीं कर पाए. 


उन्होंने ये भी कहा, ''आज पूरे देश और दुनिया में अरविंद केजरीवाल को उनके काम से जानते हैं. केजरीवाल ने दिल्ली और पंजाब में सरकारी स्कूल अच्छे कर दिए. शानदार मोहल्ला क्लीनिक और सरकारी अस्पताल दिए. उन्होंने बिजली फ्री कर दी. महिलाओं के लिए बसें फ्री कर दी. बुजुर्गों के लिए फ्री तीर्थ यात्रा का इंतजाम कर दिया. अब दिल्ली और पंजाब में हर महिला को हर महीने 1000 रूपए मिलेंगे. क्या कोई ऐसी पार्टी है जिसने ये काम किए हैं? 


सुनीता केजरीवाल ने पीएम मोदी को घेरते हुए कहा, ''मोदी जी केजरीवाल से जलते हैं. उनसे ये सब काम नहीं होते. उनके कामों को रोकने के लिए ही फर्जी केस बना कर जेल में डाल दिया. पीएम मोदी कहते हैं कि अगर केजरीवाल चोर है, मैं कहती हूं कि अगर केजरीवाल चोर है तो इस दुनिया में कोई ईमानदार नहीं है. मोदीजी ने केजरीवाल को जेल में नहीं डाला, उन्होंने हरियाणा के लाल को जेल में डाला है.


उन्होंने आगे कहा, ''मोदीजी ने हरियाणा को ललकारा  है. क्या आप इस अपमान को बर्दाश्त करेंगे. आपका केजरीवाल शेर है, वो मोदीजी के सामने झुकने वाला नहीं है. हमें चुप नहीं बैठना है. 2014 में जब मोदीजी प्रधानमंत्री बने तो पूरे गुजरात ने उनका समर्थन किया, सारी सीटें बीजेपी को दे दी. अब तीन महीने बाद विधानसभा चुनाव है, चुनाव में बीजेपी को एक भी सीट नहीं आनी चाहिए.''


ये भी पढ़ें:


विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा कांग्रेस में बढ़ी अंतर्कलह? कुमारी सैलजा का आरोप- 'भूपेंद्र हुड्डा पार्टी को...'