Sunita Kejriwal Rally in Haryana: हरियाणा में आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार का बिगुल फूंक दिया है. इसी कड़ी में आज आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने यमुनानगर में रैली की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल का जन्म कृष्ण जन्माष्टमी के दिन हुआ और यही कारण है कि भगवान उनके जरिए कुछ करवाना चाहता है.


अपने भाषण के दौरान सुनीता केजरीवाल ने कहा, "दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हरियाणा के ही लाल हैं. वह बेहद ही साधारण परिवार से आते हैं. उनकी परवरिश और पढ़ाई भी यहीं हरियाणा के हिसार में हुई थी." 


 






उन्होंने कहा, "कोई सपने में भी नहीं सोच सकता था कि आप सभी के बीच पले-बढ़े अरविंद केजरीवाल एक दिन दिल्ली के मुख्यमंत्री बनेंगे और दिल्ली के लोगों की सेवा करेंगे. अरविंद केजरीवाल जी शून्य से खड़े हुए हैं और एक ऐसी पार्टी बनाई जिसने देश की राजनीति को बदलकर रख दिया."


सुनीता केजरीवाल ने कहा कि आज अरविंद केजरीवाल को उन्हें लोग देश और दुनिया में जानते हैं. अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली और पंजाब में सरकारी स्कूल इतने अच्छे कर दिए हैं कि वहां पर अच्छी शिक्षा फ्री में दी जाती है. सरकारी अस्पताल अच्छे कर दिए. मोहल्ला क्लिनिक बनवा दिए. बिजली फ्री कर दी. उन्होंने कहा पहले इतने लंबे पावर कट होते थे लेकिन अब 24 घंटे बिजली आती है.


ये भी पढ़ें


कांग्रेस नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह का ऐलान, 'नहीं लड़ेंगे हरियाणा विधानसभा चुनाव', बेटे के लिए इस सीट पर कर दी दावेदारी