Punjab Election: भगवंत मान के लिए प्रचार करेगा अरविंद केजरीवाल का परिवार, सुनीता केजरीवाल ने मान को देवर बताया
Punjab Election: भगवंत मान की ओर से धुरी में एक जनसभा रखी गई है. इस जनसभा में अरविंद केजरीवाल की पत्नी और बेटी शामिल होंगी.
Punjab Election 2022: आम आदमी पार्टी भगवंत मान को सीएम का चेहरा बनाकर पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ रही है. धुरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे भगवंत मान (Bhagwant Mann) के लिए आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का परिवार भी चुनाव प्रचार अभियान में हिस्सा लेगा. अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) और बेटी हर्षिता केजरीवाल (Harshita Kejriwal) धुरी में जाकर भगवंत मान के लिए प्रचार करेंगे.
अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने भगवंत मान को अपना देवर बताया है. सुनीता केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ''मेरे देवर भगवंत मान के लिए मैं प्रचार करने पंजाब के धुरी शहर में आ रही हूं.''
सुनीता केजरीवाल और हर्षिता केजरीवाल धुरी में भगवंत मान की जनसभा में शामिल होंगीं. 11 फरवरी को धुरी में भगवंत मान करेंगे महिलाओं से संवाद करने वाले हैं. इस महिला संवाद में अरविंद केजरीवाल की पत्नी और बेटी शामिल होंगी. भगवंत मान की मां और बहन के साथ भी केजरीवाल की पत्नी और बेटी प्रचार अभियान का हिस्सा बनेंगी.
गोल्डी से है मान की टक्कर
पिछले महीने अरविंद केजरीवाल ने एलान किया था कि अगर विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी जीत दर्ज करने में कामयाब होती है तो भगवंत मान राज्य के सीएम बनेंगे. भगवंत मान धुरी से चुनाव लड़ रहे हैं जो कि पंजाब के संगरूर जिले में आता है. संगरूर में भगवंत मान की पकड़ मजबूत है. भगवंत मान दो बार संगरूर से विधानसभा चुनाव जीतने में कामयाब रहे हैं.
भगवंत मान को हालांकि मौजूदा विधायक गोल्डी से कड़ी टक्कर लग रही है. भगवंत मान का मुकाबला करने के लिए कांग्रेस पार्टी ने मौजूदा विधायक गोल्डी पर ही दांव लगाया है. इस क्षेत्र में आम आदमी पार्टी की मजबूत पकड़ होने के बावजूद गोल्डी 2017 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने में कामयाब हुए थे.