Haryana Assembly Elections: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने झज्जर में एक सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. साथ ही सीएम केजरीवाल के कामों की तारीफ करते हुए बीजेपी को नसीहत दी.


झज्जर में एक जनसभा के दौरान सुनीता केजरीवाल ने कहा, ''हरियाणा के लाल अरविंद केजरीवाल शेर हैं और वो पीएम मोदी के सामने नहीं झुकेंगे. आपके बेटे ने अपने काम के दम पर पूरे हरियाणा का नाम देश और दुनिया में रौशन किया है. बीजेपी को एक वोट भी नहीं जाना चाहिए.'' 






केजरीवाल को भारी बहुमत से जिताना है- सुनीता केजरीवाल


उन्होंने आगे कहा, ''आपको अपने बेटे अरविंद केजरीवाल को भारी बहुमत से जिताना है. ये बात अरविंद केजरीवाल की नहीं है, ये बात हरियाणा की इज्जत की है. यहां पर बेरी में महिला कॉलेज चाहिए था. मुझे पता चला है कि इसका 30 साल से इंतजार है. 2016 में बीजेपी की सरकार ने कहा था कि हम बनाएंगे लेकिन आजतक नहीं बना.


बीजेपी को विकास से कुछ लेना देना नहीं-सुनीता केजरीवाल


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी ने कई दूसरे मुद्दों को लेकर भी बीजेपी को घेरा. उन्होंने किसानों के खेतों की सिंचाई, सीवर से लेकर कई और मुद्दे उठाए. उन्होंने कहा, ''किसानों को सिंचाई का पानी नहीं मिलता है. शहरों में सीवर नहीं डाले गए हैं. क्या विकास हुआ है? 10 साल से यहां बीजेपी की सरकार है. बीजेपी को विकास से कुछ लेना देना नहीं है.''


सुनीता केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव में लोगों से आम आदमी पार्टी के लिए वोट देने की अपील की है. उन्होंने ये भी कहा कि मुझे उम्मीद है कि आप हरियाणा के लोग आने वाले समय में बीजेपी को वोट नहीं देंगे. बता दें कि इसी साल हरियाणा में विधानसभा के चुनाव होने हैं. ऐसे में सभी पार्टियां अपने-अपने हिसाब से वोट बैंक को मजबूत करने में जुटी है.


ये भी पढ़ें:


'हरियाणा के लाडले बेटे...', अमन सहरावत के ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर क्या बोले CM नायब सिंह सैनी?