Punjab BJP Candidates List: पंजाब में लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शनिवार (30 मार्च) को 6 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. पार्टी ने गुरदासपुर से दिनेश सिंह बब्बू, अमृतसर से अमेरिका में भारत के राजदूत रह चुके तरनजीत सिंह संधू, जालंधर से सुशील कुमार रिंकू, लुधियाना से रवनीत सिंह बिट्टू, फरीदकोट से हंसराज हंस और पटियाला से कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर को टिकट दिया है. पांच बड़ी बातें-


1. 2019 के लोकसभा चुनाव में गुरदासपुर से कांग्रेस उम्मीदवार सुनील जाखड़ को हराने वाले बॉलीवुड एक्टर और सांसद सनी देओल का टिकट इस बार कट गया है. उनकी जगह बीजेपी ने दिनेश सिंह बब्बू पर दांव लगाया है. इससे पहले विधानसभा चुनाव के दौरान भी सनी देओल चुनाव प्रचार में अपनी गैरमौजूदगी के कारण चर्चा में आए थे.


2. बीजेपी ने फरीदकोट सीट से गायक हंसराज हंस पर दांव लगाया है. हंसराज हंस इस समय उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं. पार्टी ने पिछले दिनों दिल्ली से उनका टिकट काट दिया था.


3. आम आदमी पार्टी से हाल ही में इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुए सुशील कुमार रिंकू को पार्टी ने जालंधर से टिकट दिया है. रिंकू जालंधर से सांसद हैं और आप ने उन्हें इसबार भी टिकट दिया था, हालांकि उन्होंने इसके बाद पार्टी से इस्तीफा दे दिया. रिंकू कांग्रेस में भी रह चुके हैं.


4. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पोते रवनीत सिंह बिट्टू हाल ही में कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए बीजेपी में शामिल हुए थे. बिट्टू ने 2014 और 2019 के चुनाव में लुधियाना से सांसद चुने गए थे. हालांकि  26 मार्च को कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए. उन्हें पार्टी ने लुधियाना से उम्मीदवार बनाया है. 


5. बीजेपी ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर को पटियाला से टिकट दिया है. परनीत कौर पिछले दिनों बीजेपी में शामिल हुईं थी. कौर ने 2019 के चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर जीत दर्ज की थी.


ये भी पढ़ें-


पंजाब की 6 सीटों पर BJP ने किया उम्मीदवारों का ऐलान, रवनीत सिंह बिट्टू और परनीत कौर को मिला टिकट