Supreme Court Postpones Haryana Judiciary Main Exam 2021: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (HPSC Civil Judge Exam 2022) द्वारा आयोजित हरियाणा सिविल जज मुख्य परीक्षा 2021 (Haryana Judiciary Main Exam 2021) स्थगित कर दी है. जूनियर डिवीजन के लिए हरियाणा ज्यूडिशियरी मेन एग्जाम 2021 का आयोजन कल यानी 6 मई 2022 दिन शुक्रवार से होना था. एग्जाम के लिए 06 से 08 मई 2022 की तारीखें तय हुई थी. इसके पीछे वजह मध्य प्रदेश सिविल जज जूनियर डिवीजन (MP Civil Judge Junior Division Exam) परीक्षा है. दरअसल दोनों परीक्षा तारीखों में टकराव हो रहा है. इसलिए एक याचिका पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने हरियाणा सिविल जज परीक्षा पर रोक लगा दी.
इस तारीख को फिर होगी सुनवाई –
न्यायमूर्ति विनीत सरन और न्यायमूर्ति जेके महेश्वरी की पीठ ने कुछ कैंडिडेट्स द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान ये फैसला दिया. दरअसल इन कैंडिडेट्स ने दोनों ही परीक्षाओं का फॉर्म भरा था और एक ही तारीख पर परीक्षा होने से वे कोई एक परीक्षा ही दे पाते. इसलिए याचिकाकर्ताओं ने कोर्ट से गुजारिश की थी. कोर्ट ने अगली सुनावाई 09 मई को करने का आदेश सुनाया है.
पहले बदली गई है तारीख –
पहले हरियाणा सिविल जज मुख्य परीक्षा का आयोजन 22 से 24 अप्रैल 2022 के बीच होना था जिसे बाद में बदलकर 06 से 08 मई 2022 कर दिया गया. दरअसल इन तारीखों पर दिल्ली न्यायिक सेवा परीक्षाएं आयोजित हो रही थी इसलिए कमीशन ने तारीखें बदली थी.
क्या कहना है कमीशन का –
इस बारे में कमीशन की तरफ से दलील दी गई है कि हरियाणा सिविल जज परीक्षा की आयोजन तारीख 25 मार्च को घोषित कर दी गई थी. उसके तीन दिन बाद मध्य प्रदेश की परीक्षा तारीखें घोषित हुई हैं. ऐसे तो ये क्रम कभी खत्म नहीं होगा.
यह भी पढ़ें: