Surajkund International Fair: हरियाणा पर्यटन विकास निगम (Haryana Tourism Development Corporation) के प्रधान सचिव एवं सूरजकुंड मेला अथॉरिटी के उपाध्यक्ष एम डी सिन्हा ने रविवार को कहा कि 35 वां अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेला (International Surajkund Fair) इस बार 19 मार्च से शुरू होगा. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मेले में इस बार 35 देश (Country) हिस्सा लेंगे.


राजकीय स्कूल के बच्चों के लिए मिलेगा नि:शुल्क प्रवेश
सिन्हा ने बताया कि इस मेले का समापन चार अप्रैल को होगा. अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 महामारी के बाद की परिस्थितियों से उबरते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर की इस गतिविधि को पूरी धूमधाम से साथ आयोजित किया जाएगा. मेला को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने कहा कि इस बार मेले में पिछली बार की तरह 1100 स्टाल ही रखे गए हैं और मेले का स्टेट पार्टनर इस बार जम्मू कश्मीर रहेगा जबकि कंट्री पार्टनर उज्बेकिस्तान होगा . इसके साथ ही राजकीय स्कूल के बच्चों के लिए मेले में नि:शुल्क प्रवेश मिलेगा जबकि दिव्यांगों को 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी.


Ram Rahim News: 21 दिन की फरलो खत्म होने के बाद राम रहीम को रोहतक की सुनारिया जेल लाई पुलिस


मेले में 35 देश लेंगे हिस्सा
प्रधान सचिव ने बताया कि मेले में इस बार 35 देश हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक मंच के लिए भी अब तक 17 देशों के कलाकारों ने अपनी सहमति भेजी है. मेले देश के सभी राज्यों की भी कला एवं संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी. इस बार पेटीएम के सहयोग से टिकटों की बुकिंग की जाएगी और पर्यटकों को कोई असुविधा न हो इसके लिए पार्किंग पास के साथ ही मेले की टिकट की बुकिंग की जाएगी. मेले की टिकट आम दिनों में 120 रुपये और शनिवार एवं रविवार को 180 रुपये रखी गई है. मेला दोपहर 12:00 बजे शुरू होगा और रात 11:30 बजे तक रहेगा. उन्होंने बताया कि रात 9:00 बजे के बाद प्रवेश बंद कर दिया जायेगा.


यह भी पढ़ें-Haryana News: मनोहर लाल खट्टर ने किया दावा, किसानों की आय बढ़ाने के लिए उठाए जा रहे हैं ये कदम