Surajkund Fair 2023: 3 फरवरी से शुरू होगा सूरजकुंड मेला, इस बार ये चीजें रहने वाली हैं खास
Faridabad: सूरजकुंड मेले में गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा की तस्वीर लगाई गई है ताकि लोग उनके साथ सेल्फी ले सकें. वही दर्शकों के लिए बड़ी चौपाल बनाई गई है. जिसमें बैठकर सांस्कृतिक कार्यक्रम देख पाएंगे.
Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद जिले के अरावली में लगने वाले अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड (International Surajkund Fair) मेले की शुरूआत 3 फरवरी से होने वाली है. 36वां अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेला 3 से 19 फरवरी तक चलने वाला है. जिसकों लेकर बड़े जोर शोर से तैयारियां चल रही है. इस बार सूरजकुंड मेला और ज्यादा भव्य होने वाला है. मेले में 8 पूर्वोतर राज्यों के मुख्यमंत्री और राज्यपाल शिरकत करने वाले है. साथ ही 45 देशों के आर्टिस्ट के भी शामिल होने की संभावना है.
उपराष्ट्रपति करेंगे मेले का शुभारंभ
36वां अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले का शुभारंभ इस बार देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ करने वाले है. सूरजकुंड मेले को लेकर भव्य तैयारियां की जा रही है. पूरे मेला परिसर में CCTV कैमरों द्वारा नजर रखी जाने वाली है. इसके साथ-साथ पूरे मेला परिसर में चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा. सूरजकुंड मेले की हर साल की थीम अलग होती है. उसी थीम पर इसे सजाया जाता है. इस बार G-20 शिखर सम्मेलन की वजह से इस मेले में भीड़ बढ़ने वाली है. खासकर विदेशी पर्यटकों की संख्या इस बार अच्छी खासी बढ़ने वाली है.
मेले में मिलेंगे अलग-अलग पकवान
अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले का उद्देश्य स्थानीय कलाओं को बढ़ावा देना है. यहां जाने पर आप कई तरह के व्यंजनों का लुत्फ उठा सकते है. इस बार यहां आने वाले टूरिस्ट मणिपुर की चाहाओ खीर और मेघालय की फ्रूटचाट के अलावा त्रिपुरा की भंगुई बिरयानी का स्वाद भी ले सकेंगे. इस अलावा हरियाणा की बाजरे की रोटी और कढ़ी का स्वाद ले सकेंगे. इस बार खाने के फूड कोर्ट भी संख्या की बढ़ाई गई है.
वही आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले की शुरुआत 1987 में हुई थी. मेले में आप टिकट के जरिए धूम सकते है. यहां देश और विदेश से लाखों पर्यटक हर साल धूमने आते है. मेले में आप 50-100 रुपए के आइटम से लेकर हजारों रुपए तक के अच्छी चीजें खरीद सकते है.
यह भी पढें: Punjab News: पंजाब सरकार ने महिला आयोग की अध्यक्ष को पद से किया बर्खास्त, बताई ये खास वजह