जालंधर वेस्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने उतारा उम्मीदवार, इन्हें दिया टिकट
Jalandhar West Bypoll: जालंधर वेस्ट विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को उपचुनाव होगा. नतीजे 13 जुलाई को घोषित किए जाएंगे. आप विधायक शीतल अंगुराल के इस्तीफे यह सीट खाली हुई है.
कांग्रेस ने जालंधर वेस्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने सुरिंदर कौर को उम्मीदवार बनाया है. पार्टी ने इस आरक्षित सीट पर महिला उम्मीदवार पर भरोसा जताया है. इससे पहले बुधवार (19 जून) को कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने कहा था कि पार्टी आज उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर सकती है.
लुधियाना से सांसद वडिंग ने कहा था कि वह जिला इकाई के अध्यक्षों से मुलाकात करेंगे तथा अन्य मुद्दों के अलावा जालंधर पश्चिम (आरक्षित) विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के संबंध में भी चर्चा करेंगे. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा था, ‘‘ आज कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के नाम की घोषणा किए जाने की संभावना है.’’
बता दें कि आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक शीतल अंगुराल के इस्तीफे यह सीट हुई है जिसके लिए उपचुनाव 10 जुलाई को और मतों की गिनती 13 जुलाई को होगी. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जून है. नामांकन पत्रों की जांच 24 जून को होगी और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 26 जून है.
आप और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने जालंधर पश्चिम (आरक्षित) विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों ने नामों की घोषणा पहले ही कर दी है. बिजली कटौती से संबंधित एक अन्य प्रश्न के उत्तर में वडिंग ने आप सरकार पर निशाना साधा और कहा कि राज्य में ‘‘घोर बिजली संकट’’ है. वडिंग ने भगवंत मान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिजली को लेकर उनके ‘‘बड़े-बड़े दावे’’ खोखले साबित हुए हैं.
आप और बीजेपी पहले ही उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है. दोनों ने एक-दूसरे दलों से आए नेताओं को प्रत्याशी घोषित किया है. आम आदमी पार्टी ने जहां मोहिंदर भगत को अपना उम्मीदवार बनाया है, वहीं बीजेपी ने शीतल अंगुराल को उपचुनाव में उतारा है. भगत पूर्ववर्ती शिरोमणि अकाली दल-बीजेपी सरकार में मंत्री रहे भगत चुन्नीलाल के बेटे हैं. वह पिछले साल बीजपी छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे. उन्होंने 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव में जालंधर पश्चिम सीट से बीजपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए थे.
अंगुराल जालंधर के तत्कालीन सांसद सुशील रिंकू के साथ आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजपी में शामिल हो गये थे. बीजपी में शामिल होने के एक दिन बाद 28 मार्च को उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. विधानसभा अध्यक्ष ने 30 मई को अंगुराल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया और इसके अगले दिन उपचुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई थी. अंगुराल ने 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के टिकट पर जालंधर पश्चिम सीट से उस समय कांग्रेस के प्रत्याशी रहे रिंकू को हराया था.
Gurugram Crime: 10 हजार रुपये में साइबर ठगों को बैंक खाते करवाते थे उपलब्ध, अब चढ़े पुलिस के हत्थे