Haryana Politics: AAP नेताओं की गिरफ्तारी को लेकर CM खट्टर पर भड़के सुशील गुप्ता, बोले- ‘राजनीतिक इतिहास के सबसे डरपोक मुख्यमंत्री..’
आप नेताओं की गिरफ्तारी को लेकर राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता और अनुराग ढ़ाडा ने सीएम खट्टर पर निशाना साधा है. सुशील गुप्ता ने कहा 2024 में हरियाणा की जनता बीजेपी की अहंकारी सरकार को उखाड़ फेंकेगी.
Haryana News: हरियाणा में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने एक बार फिर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मनोहर लाल खट्टर हरियाणा के राजनीतिक इतिहास के सबसे डरपोक मुख्यमंत्री है! ढकोसला 'जनसंवाद' का लेकिन सवालों से इतना डर. मनोहर लाल खट्टर के दौरे से एक दिन पहले ही आम आदमी पार्टी सिरसा के नेताओं व कार्यकर्ताओं को तानाशाही पुलिस ने लाइव प्रेस कांफ्रेंस से जबरदस्ती गिरफ्तार करके लोकतंत्र का गला घोटने का काम किया है.
लेकिन जनता के हितों की ये आवाज़ दबेगी नहीं, 2024 में हरियाणा की जनता बीजेपी की अहंकारी सरकार को उखाड़ फेंकेगी. लड़ेंगे, जितेंगे.
.@mlkhattar हरियाणा के राजनीतिक इतिहास के सबसे डरपोक मुख्यमंत्री है!
— Dr Sushil Gupta (@DrSushilKrGupta) September 16, 2023 [/tw]
ढकोसला 'जनसंवाद' का लेकिन सवालों से इतना डर❗@mlkhattar के दौरे से एक दिन पहले ही @AamAadmiParty सिरसा के नेताओं व कार्यकर्ताओं को तानाशाही पुलिस ने लाइव प्रेस कांफ्रेंस से जबरदस्ती गिरफ्तार करके लोकतंत्र का… pic.twitter.com/74GXoh2AZm
ये क्या तानाशाही?
आम आदमी पार्टी के नेता अनुराग ढांडा ने भी सीएम मनोहर लाल खट्टर पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ये क्या तानाशाही? जिस भी शहर में हरियाणा के मुख्यमंत्री जाएंगे, क्या वहां सबको जेलों में बंद कर दोगे? सिरसा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी के आने से पहले चलती प्रेस कांफ्रेंस से आम आदमी पार्टी के नेताओं को गिरफ्तार कर लिया. डर गये क्या मनोहर लाल खट्टर जी.
‘हरियाणा को बेरोजगारी में नंबर वन बना दिया’
आप नेता अनुराग ढांडा ने प्रदेश में बेरोजगारी को लेकर भी सरकार को घेरा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि बीजेपी सरकार ने हरियाणा को बेरोजगारी में नंबर वन बना दिया है. प्रदेश में 25 लाख युवा बेरोजगार हैं. हम सवाल उठाते हैं इसलिए मुख्यमंत्री खट्टर अपने हर कार्यक्रम से पहले आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करवा लेते हैं.
‘हरियाणा को बर्बादी की तरफ ले जा रही सरकार’
वहीं अनुराग ढांडा ने रेवाड़ी में एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि प्रदेश सरकार हरियाणा को बर्बादी की तरफ ले जा रही है. प्रदेश का कर्ज लगातार बढ़ता जा रहा है. उन्होंने कहा कि कर्ज इतना है कि वार्षिक बजट का 19.5 हिस्सा ब्याज चुकाने में चला जाता है.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: I.N.D.I.A में INLD की एंट्री के आसार! अभय चौटाला बोले- ‘कांग्रेस-AAP से हमें परहेज नहीं’