Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और आम आदमी पार्टी के बीच ट्वीटर वार खत्म खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. सीएम खट्टर के ये मुफ्त लो, वो मुफ्त लो वाले बयान से शुरू हुआ वाद-विवाद का ये सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है. सीएम खट्टर के एक और ट्वीट पर पलटवार करते हुए. हरियाणा आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि कौन-से काम करते हो मुख्यमंत्री जी? प्रदेश का बेड़ा गर्क करने को सुविधाएं देना नहीं कहते हैं.
‘केजरीवाल हरियाणा में BJP की दुकान बंद करेंगे’
डॉ. सुशील गुप्ता ने आगे लिखा कि युवाओं को आप रोजगार नहीं दे पाते, Paper आपसे करवाए नहीं जाते, सुरक्षा देने के नाम पर हाथ खड़े कर देते हो, कोई सवाल करे तो पिटाई करवा देते हो, कभी किसी की सरेआम गर्दन काटने की बात कहते हो, और जनता बिजली मांगे तो कहते हो, नहीं आएगी, नहीं आएगी, नहीं आएगी. दिल्ली और पंजाब की तरह अरविंद केजरीवाल हरियाणा में भी बीजेपी की झूठ की दुकान बंद करने वाले हैं. इसलिए खट्टर साहब अपना बोरिया-बिस्तर समेट कर चद्दर डाल के सोने की तैयारी कर लीजिए.
‘सीएम खट्टर के इस ट्वीट पर गुप्ता ने किया पलटवार’
दरअसल, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बिना नाम लिए एक ट्वीट कर उनपर तंज कसा था. जिसमें उन्होंने लिखा था कि मैं जनता के पैसों को जरूरतमंद लोगों और जनता की जरूरत के कामों में लगाता हूं। जिसकी जितनी जरूरत होती है उसकी उतनी मदद हम करते हैं. मैं लोगों को सुविधाएं भी देता हूं और उनके स्वाभिमान का सम्मान भी करता हूं. जनता के पैसों को फ्री कहकर और फ्री समझकर "आप" की तरह न तो बंदरबांट करता हूं ना ही अपने ऊपर खर्च करता हूं. आप ट्विटर/X पर लगे रहिए, मुझे जनहित के और भी काम करने हैं. धन्यवाद!
यह भी पढ़ें: Punjab Police: अब पंजाब पुलिस में ट्रांसजेंडर भी हो सकेंगे भर्ती, जिला मजिस्ट्रेट से जारी प्रमाण पत्र होगा जरूरी