Drone Recovered In Punjab: तरन-तारन में फिर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, BSF जवानों ने फायरिंग कर खदेड़ा
Tarn Taran: पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा पर लगातार ड्रोन की घटनाएं बढ़ती जा रही है. तरन-तारन में एक बार फिर ड्रोन दिखाई दिया, जिसपर बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग की तो वो वापस लौट गया.
Punjab News: भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक बार फिर ड्रोन दिखाई दिया है. तरन-तारन के बीओपी मियांवाली के पास देर रात पाकिस्तान से तरफ से एक ड्रोन आता हुआ दिखाई दिया. जिसके बाद खेमकरण सेक्टर में तैनात बीएसएफ के 101 बटालियन के जवानों ने ड्रोन पर फायरिंग कर दी. फायरिंग की वजह से ड्रोन वापस लौट गया. जिसके बाद पंजाब पुलिस और बीएसएफ के जवानों ने पूरे एरिया में सर्च ऑपरेशन चलाया. भारत-पाकिस्तान सीमा पर ड्रोन की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है.
नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान
पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तान की तरफ से लगातार पंजाब में नशे और हथियार भेजने की कोशिशें की जा रही है. कई बार पाकिस्तान से आए ड्रोन से फेंके गए हथियार और नशीले पर्दाथ भी मिले है. बीते माह भी पाकिस्तान की तरफ से तरन तारन जिले के कालिया गांव में एक ड्रोन भेजा गया था. जिसे बीएसएफ के जवानों ने 7 राउंड फायर कर वापस खदेड़ दिया था.
ड्रोन से गिराई गई हेरोइन हुई थी बरामद
भारत-पाकिस्तान सीमा पर बीते 3 दिसंबर को भी ड्रोन का मूवमेंट देखा गया था. जिसके बाद 103 बटालियन के जवानों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया था. इस दौरान खेतों में गिरे ड्रोन को ढूंढ लिया गया था, इसके साथ ही ड्रोन से गिराई गई हेरोइन की खेप भी बरामद हुई थी. जो ड्रोन के साथ बांधी गई थी. इस दौरान 4 सदिंग्ध भी इलाके में दिखाई दिए थे. पुलिस ने जब फायरिंग की तो वो रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए थे.
पठानकोट और फिरोजपुर में भी दिखाई दिए थे ड्रोन
बीते साल 15 नवंबर को पठानकोट के बामियाल सेक्टर में भी भारत-पाकिस्तान की सीमा पर एक ड्रोन को देखा गया था. बीएसएफ जवानों की ओर से की गई फायरिंग से ड्रोन वापस लौट गया था. वही 9 नवंबर को फिरोजपुर में भी एक ड्रोन दिखाई दिया था. जगदीश चौकी के पास ड्रोन दिखाई देने के बाद उसपर फायरिंग की गई थी. इस दौरान जब बीएसएफ और पंजाब पुलिस इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया तो एक खेत से ड्रोन बरामद हुआ था.
यह भी पढ़ें: 5 महीने में 3 बार दी सरकार को चेतावनी, अब थाने पर किया हमला; खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के पीछे कौन है?