(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Haryana News: स्वच्छता के लिए हरियाणा को मिले दर्जनों पुरस्कार, सीएम बोले- स्वच्छता समाज की सबसे बड़ी जरूरत
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि समाज के लिए स्वच्छता बहुत जरूरी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से ही राज्य स्वच्छ और सुंदर रहेगा.
Haryana News: स्वच्छ भारत मिशन के तहत हरियाणा में विषेश अभियान चल रहा है. स्वच्छता के लिए हरियाणा को कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं. स्वच्छ भारत मिशन को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि लोग स्वच्छता की सुविधाओं से युक्त हों और स्वच्छ व्यवहारों को हमेशा अपनाते रहें. स्वच्छ भारत अभियान का उद्देश्य केवल आसपास की सफाई करना ही नहीं है बल्कि नागरिकों की सहभागिता से ज्यादा-से ज्यादा पेड़ लगाना, कचरा मुक्त वातावरण बनाना, शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराकर एक स्वच्छ वातावरण का निर्माण करना है.
गांवों, कस्बों और शहरों की तस्वीर बदली
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, "स्वच्छ भारत मिशन के तहत हरियाणा सरकार द्वारा किए गए ठोस प्रयासों का ही परिणाम है कि आज यहां के गांवों, कस्बों और शहरों की तस्वीर बदल गई है. प्रदेश अब स्वच्छ राज्य के रूप में पहचाना जाने लगा है. हरियाणा को केंद्र सरकार और अन्य संस्थाओं से मिले पुरस्कार इसकी तस्दीक करते हैं. पिछले कुछ वर्षों में हरियाणा को स्वच्छता के क्षेत्र में दर्जनों पुरस्कार हासिल हुए हैं."
यह भी पढ़ें: Sonipat News: सोनीपत में केमिकल फैक्ट्री फैक्ट्री में लगी भीषण आग, आग बुझाने के लिए दिल्ली से आई फायर ब्रिगेड
हरेक व्यक्ति का जागरूक होना जरूरी
उन्होंने कहा कि शहर और गांव को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए हरेक व्यक्ति का जागरूक होना जरूरी है. जब हरेक व्यक्ति सफाई का महत्व समझने लगेगा और अपने आस-पास सफाई का ध्यान रखेगा तो हमारे गली-मोहल्ले, गांव-शहर, देश-प्रदेश भी स्वच्छता की ओर बढ़ेंगे. उन्होंने कहा, स्वच्छता समाज की सबसे बड़ी जरूरत है और सभी के सहयोग से ही स्वच्छ हरियाणा, स्वच्छ भारत का सपना साकार हो सकता है.
हरियाणा को मिले कई पुरस्कार
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आगे कहा कि हमने स्वच्छ भारत मिशन के तहत काफी सफलता हासिल की है, लेकिन अभी बहुत काम किया जाना बाकी है. हरियाणा सरकार द्वारा समय-समय स्वच्छता को लेकर जागरूता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. सरकारी कार्यालयों, नगर निगम और नगर पालिका क्षेत्रों में स्वच्छता को लेकर लगातार निगरानी की जा रही है. स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2019 के तहत हरियाणा देश में दूसरे स्थान पर है. स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 में 100 से कम शहरी निकायों वाले राज्यों की श्रेणी में देश में बेस्ट परफोर्मिंग स्टेट में हरियाणा का दूसरा स्थान है. इसके अलावा हरियाणा को स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 के तहत स्टेट अवार्ड हासिल हुआ है.
यह भी पढ़ें: Haryana: हरियाणा में EWS छात्रों को स्कूल एडमिशन में दिए जाने वाले आरक्षण के नियमों पर विवाद, जानें क्या है मामला