Punjab Lok Sabha Elections: पंजाब में लोकसभा चुनाव से पहले BJP को झटका! स्वर्ण सलारिया AAP में शामिल
Lok Sabha Elections: पिछले महीने बीजेपी की ओर से गुरदासपुर से पूर्व विधायक दिनेश बब्बू को मैदान में उतारने के बाद स्वर्ण सलारिया ने पार्टी से बगावत कर दी थी. पंजाब में 1 जून को वोटिंग है.
Lok Sabha Elections 2024: पंजाब में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. बीजेपी नेता स्वर्ण सलारिया ने सोमवार (13 मई) को आम आदमी पार्टी (AAP) का दामन थाम लिया है. बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में टिकट को लेकर नाराज चल रहे थे. बीजेपी में रहते हुए वो गुरदासपुर लोकसभा सीट से टिकट की मांग कर रहे थे.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक गुरदासपुर लोकसभा सीट से बीजेपी की ओर से टिकट नहीं मिलने के कुछ दिनों बाद बीजेपी नेता स्वर्ण सलारिया सोमवार को पंजाब में आप में शामिल हो गए.
स्वर्ण सलारिया आम आदमी पार्टी में शामिल
पिछले महीने बीजेपी की ओर से गुरदासपुर से पूर्व विधायक दिनेश बब्बू को मैदान में उतारने के बाद स्वर्ण सलारिया ने पार्टी से बगावत कर दी थी. वह इस निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहते थे. आम आदमी पार्टी ने कहा, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सलारिया का पार्टी में स्वागत किया.
गुरदासपुर सीट से 2017 का उपचुनाव लड़ा था
स्वर्ण सलारिया ने तत्कालीन सांसद विनोद खन्ना की मृत्यु के बाद बीजेपी के टिकट पर गुरदासपुर सीट से 2017 का उपचुनाव लड़ा था. तीन लाख से अधिक वोट पाकर सलारिया को कांग्रेस के सुनील जाखड़ ने हरा दिया. जाखड़ अब बीजेपी की पंजाब इकाई के प्रमुख हैं. साल 2022 के विधानसभा चुनाव में आनंदपुर से शिरोमणि अकाली दल-बहुजन समाज पार्टी गठबंधन के उम्मीदवार नितिन नंदा भी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इन्हें पार्टी में शामिल कराया.
पंजाब की सभी 13 सीटों पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ रही है. आम आदमी पार्टी ने गुरदासपुर से अमनशेर सिंह (शेरी कलसी) को मैदान में उतारा है. पंजाब में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस साथ में चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. आपसी सहमति से दोनों पार्टियों ने अलग-अलग चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. पंजाब में कुल 13 लोकसभा सीटें हैं. राज्य की सभी सीटों पर लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में 1 जून को वोटिंग होगी. राज्य में सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंकने में जुटी हैं.
ये भी पढ़ें:
पंजाब में AAP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट, इन नेताओं के नाम शामिल