Punjab News: सतलुज यमुना लिंक (SYL) को लेकर एक तरफ जहां पंजाब और हरियाणा (Haryana) की राजनीति में तनातनी बनी हुई है. वहीं दूसरी तरफ पंजाब की विपक्षी पार्टियां आम आदमी पार्टी (AAP) की भगवंत मान (Bhagwant Mann) सरकार पर घेर रही है. एसवाईएल को लेकर पंजाब सरकार (Punjab Government) पर लगातार हमला बोला जा रहा है. पंजाब बीजेपी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) ने एसवाईल को लेकर एक बार फिर से सीएम मान पर निशाना साधा है.


सुनील जाखड़ ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "भगवंत मान! पंजाब जवाब मांगता है. पंजाब को आज केवल 12.24 एमएएफ पानी मिल रहा है, जबकि बिना एसवाईएल वाले हरियाणा को पहले से ही पंजाब से ज्यादा 13.30 एमएएफ पानी मिल रहा है, तो फिर आपके पंजाब से आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक हरियाणा को कौन सा पानी देने की बात कर रहे हैं?"



संदीप पाठक के बयान से क्यों खड़ा हुआ विवाद?


आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक ने हरियाणा में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि एसवाईएल का मुद्दा केंद्र सरकार का है, उन्हें इस मामले पर ध्यान देना चाहिए. दोनों राज्यों को उनका पानी दिया जाना चाहिए. वहीं केंद्र सरकार को दोनों राज्यों को उनका पानी देते हुए मुद्दे को सुलझाना चाहिए. संदीप पाठक के इस बयान के बाद विपक्षी पार्टियां आप को घेरने में लगी हुई हैं.  


कांग्रेस ने खड़े किए थे सवाल


पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने संदीप पाठक के बयान को लेकर कहा था, "यह अत्यधिक निंदनीय है कि पंजाब का एक राज्यसभा सदस्य हरियाणा के हितों की वकालत करता है, जबकि उसी राज्य के हितों का विरोध करता है, जहां से उसे चुना गया है. उन्होंने जिस हक से कहा है, उसे पूरी तरह बताए कि पंजाब के पानी पर हरियाणा का 'हक' कैसे हो सकता है?"


यह भी पढ़ें: Haryana Dengue Cases: हरियाणा में डराने लगा डेंगू का डंक, मरीजों की संख्या में हो रहा इजाफा, स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंता