Haryana News: सतलुज-यमुना लिंक (SYL) नहर को लेकर आम आदमी पार्टी के भीतर ही विवाद खड़ा हो गया है. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने कहा है कि अगर हरियाणा में उनकी पार्टी की सरकार बनती है तो हर गांव तक एसवाईएल का पानी पहुंचाया जाएगा. इससे पहले आम आदमी पार्टी की पंजाब यूनिट एसवाईएल के पानी पर सिर्फ पंजाब के हक को लेकर दावा करती रही है.


सुशील गुप्ता ने कहा, ''हरियाणा और पंजाब को अलग हुए 50 साल हो चुके हैं. इस दौरान कई बार केंद्र, पंजाब और हरियाणा में कांग्रेस की सरकार रही है. कई बार केंद्र, पंजाब और हरियाणा में बीजेपी की सरकार रही है. ये लोग मुद्दे का हल नहीं करना चाहते हैं. ये मुद्दे को बनाकर रखना चाहते हैं. ताकि इस पर वोट की राजनीति होती रहे.''


सुशील गुप्ता ने आगे कहा, ''हमारी सरकार पंजाब में आ चुकी है. अब पंजाब में हमारी सरकार है. 2024 में हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है. 2025 में हरियाणा के हर खेत में पानी पहुंचेगा. यह हमारा वादा नहीं बल्कि हमारी गारंटी है.''


आप के अंदर भी बंटी राय


बता दें कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद से ही दोनों राज्यों के बीच विवादित मुद्दे एक बार फिर से चर्चा का विषय बन गए हैं. चंडीगढ़ पर दावे को लेकर पंजाब विधानसभा में एक प्रस्ताव पास किया गया था. इसके विरोध में हरियाणा विधानसभा में भी प्रस्ताव पास हुआ. इसके साथ ही हरियाणा ने एसवाईएल के पानी को लेकर भी विधानसभा में प्रस्ताव पास किया.


अब एसवाईएल के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के भीतर भी राजनीति गरमा सकती है. पंजाब के तमाम राजनीतिक दलों की ओर से हरियाणा को एसवाईएल का पानी देने का विरोध किया जाता है. विरोधी दल इस मुद्दे को लेकर पंजाब की भगवंत मान सरकार को घेर सकते हैं.


Punjab News: पंजाब विधानसभा चुनाव में हार के बाद राजनीति से गायब हो गए हैं चरणजीत सिंह चन्नी