Punjab News: सतलुज यमुना लिंक नहर के पानी को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता ही आमने सामने हैं. आप नेता और पंजाब सरकार में वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा है कि पंजाब का एक बूंद पानी भी किसी और राज्य को नहीं मिलेगा. इससे पहले आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने 2025 तक हरियाणा के हर गांव में एसवाईएल का पानी ले जाने का दावा किया था.


हरपाल सिंह चीमा ने साफ किया कि वो अपनी जान दे सकते हैं लेकिन पंजाब का पानी किसी और को नहीं लेने देंगे. उन्होंने कहा, ''पंजाब के पानी के ऊपर पंजाब का हक है. एक भी बूंद पंजाब के हक की किसी और राज्य के पास नहीं जाने देंगे. जो भी कुर्बानी करनी पड़ेगी वो करेंगे. अपनी जान भी दे देंगे.''


हरपाल सिंह चीमा ने आगे कहा, ''जो लोग हमसे आज सवाल पूछ रहे हैं ये सारा मुद्दा उनकी सरकारों का बनाया हुआ है. जब पंजाब में इन लोगों की सरकार होती थी तब ये सारे मुद्दे खड़े हुए. आज इन मुद्दों पर राजनीति कर रहे हैं. पंजाब सरकार एक भी बूंद पानी की बाहर नहीं जाने देगी और जो लड़ाई लड़नी होगी वो लड़ेगी.''


सेंट्रल लीडरशिप है चुप


इससे पहले कांग्रेस पार्टी ने एसवाईएल के मुद्दे को लेकर सीएम भगवंत मान और उनकी सरकार का स्टैंड क्लियर करने को कहा था. कांग्रेस ने पूछा था कि एसवाईएल के मुद्दे को लेकर पंजाब सरकार की क्या तैयारी है वो साफ होना चाहिए.


बता दें कि आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने मंगलवार को दावा किया था कि वो एसवाईएल के पानी को 2025 तक हरियाणा के हर गांव में पहुंचाएंगे. हालांकि आम आदमी पार्टी की केंद्रीय लीडरशिप ने इस मामले को लेकर अभी तक कुछ नहीं कहा है.


Congress नेता अलका लांबा के घर भी पहुंची पंजाब पुलिस, ट्वीट कर किया यह दावा