Punjab News: सतलुज यमुना लिंक नहर के पानी को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता (Sushil Gupta) ने 2025 तक हरियाणा के हर गांव को एसवाईएल का पानी दिलाने का दावा किया. इस दावे पर पंजाब कांग्रेस की ओर से आपत्ति जताई गई है. कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने एसवाईएल के मुद्दे पर सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) से अपना स्टैंड क्लियर करने की मांग की है.
प्रताप सिंह बाजवा ने पंजाब सरकार पर दिल्ली से चलने का आरोप लगाया है. कांग्रेस नेता ने कहा, ''ये मोहरे हैं. सारे फैसले दिल्ली से लिए जाते हैं. आपके सामने पहले ही हमने एसवाईएल के मुद्दे पर सफाई मांगी थी. पहले सफाई भगवंत मान दें. फिर अरविंद केजरीवाल और उसके बाद आम आदमी पार्टी के सांसद इस बात पर सफाई दें. वो अपना स्टैंड क्लियर करें.
प्रताप सिंह बाजवा ने आगे कहा, ''हम अपना स्टैंड क्लियर कर चुके हैं. पंजाब के लोगों और पंजाब कांग्रेस के नेता पहले ही कह चुके हैं कि हमारे पास किसी को देने के लिए एक बूंद पानी नहीं है. हम यहां से एक बूंद पानी नहीं जाने देंगे. हमारा वाटर लेवल डाउन जा रहा है. 15-20 साल में पानी को लेकर स्थिति बेहद गंभीर बन जाएगी.''
यहां से हुई विवाद की शुरुआत
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने पूछा कि पंजाब में आप के नेता इस पर चुप क्यों हैं? हरियाणा द्वारा अवमानना याचिका दायर किये जाने का विचार करने पर वारिंग ने सोमवार को ट्वीट किया, ''दुश्मन द्वार पर है मान साहब, आपकी क्या तैयारी है। सभी पक्षों को विश्वास में लें और कानूनी-प्रशासनिक रणनीति तैयार करें.''
बता दें कि पंजाब में भगवंत मान की सरकार बनने के बाद विधानसभा में चंडीगढ़ पर दावे को लेकर प्रस्ताव पास हुआ था. इसके बाद हरियाणा की ओर से एसवाईएल के मुद्दे को लेकर विधानसभा में प्रस्ताव पास किया गया.
Kumar Vishvas के बचाव में उतरी कांग्रेस पार्टी, भगवंत मान पर लगाया पंजाब पुलिस के गलत इस्तेमाल का आरोप