Punjab News: भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई के प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga) नई मुश्किल में फंसते नज़र आ रहे हैं. पंजाब पुलिस ने तेजिंदर पाल के खिलाफ भड़काऊ बयान देने, शत्रुता को बढ़ावा देने और आपराधिक धमकी के आरोप को लेकर मामला दर्ज किया है. बग्गा, फिल्म कश्मीर फाइल्स (Kashmir Files) पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के बयान को लेकर उन पर हमलावर रहे हैं.
बग्गा के खिलाफ एक अप्रैल को एफआईआर दर्ज हुई है. एफआईआर में बग्गा की टिप्पणियों का उल्लेख है, इसमें 30 मार्च को दिल्ली में मुख्यमंत्री आवास के बाहर भाजपा युवा मोर्चा के विरोध के दौरान केजरीवाल के खिलाफ की गई उनकी टिप्पणियों का भी जिक्र है.
भाजपा युवा मोर्चा के नेता ने दावा किया था कि पंजाब पुलिस की एक टीम उन्हें गिरफ्तार करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में उनके घर पहुंची थी, लेकिन उन्हें उनके खिलाफ किसी प्राथमिकी की जानकारी नहीं थी.
बग्गा के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
बग्गा ने केजरीवाल पर दिल्ली विधानसभा में विस्थापित कश्मीरी पंडितों की दुर्दशा का उपहास उड़ाने का आरोप लगाया था और माफी की मांग की थी. आप ने केजरीवाल के खिलाफ बग्गा की कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर उन पर निशाना साधा था.
मोहाली के रहने वाले आप नेता सनी अहलूवालिया ने अपनी शिकायत में बग्गा पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने, वैमनस्व को बढ़ावा देने और शत्रुता, घृणा की भावना एवं दुर्भावना पैदा करने के लिए भड़काऊ एवं मिथ्या बयान देने का आरोप लगाया.
बग्गा और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मोहाली स्थित पंजाब राज्य साइबर अपराध पुलिस थाने में एक अप्रैल को प्राथमिकी दर्ज की गई थी. प्राथमिकी के अनुसार, बग्गा के खिलाफ धाराओं 153-ए (धर्म, जाति, स्थान आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 505 (बयान, अफवाह या रिपोर्ट प्रकाशित या प्रसारित करना) और 506 (आपराधिक धमकी) समेत भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
Chandigarh को लेकर छिड़े विवाद पर Navjot Singh Sidhu बोले- यह हमारा था, है और रहेगा