Punjab News: बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga) इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं. तेजिंदर पाल बग्गा को पिछले हफ्ते नाटकीय ढंग से पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने 5 जुलाई तक बग्गा की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. तेजिंदर पाल बग्गा ने आरोप लगाया है कि पंजाब पुलिस ने उनके साथ एक आतंकवादी की तरह व्यवहार किया.
बग्गा ने कहा, "गुरु ग्रंथ साहिब, ड्रग माफिया और खालिस्तानी अलगाववादियों की बेअदबी के आरोपियों को गिरफ्तार करने के बजाय, पंजाब पुलिस ने मेरा अपहरण किया और मेरे साथ एक आतंकवादी की तरह व्यवहार किया."
बग्गा ने कहा कि वह पंजाब में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी, ड्रग माफिया और खालिस्तानी अलगाववादियों के मुद्दे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सवाल करते रहेंगे, भले ही उनके खिलाफ एक या 1000 मामले दर्ज हों.
बग्गा ने लगाए ये आरोप
बग्गा ने आगे कहा, "केजरीवाल से राज्य में गुरु ग्रंथ साहिब का अपमान करने वालों, ड्रग माफिया और पंजाब में खालिस्तानी अलगाववादियों के खिलाफ कार्रवाई करने के उनके वादे के बारे में पूछने पर मुझे पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पंजाब पुलिस ने मुझे पंजाब में गुरु ग्रंथ साहिब का अपमान करने वालों और राज्य में ड्रग माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के उनके वादों के बारे में केजरीवाल से सवाल पूछने पर गिरफ्तार किया."
अपनी उस टिप्पणी का जिक्र करते हुए जिसके लिए उन्हें गिरफ्तार किया गया था, बग्गा ने कहा, "मैंने कश्मीरी पंडितों की दुर्दशा का उपहास करने के लिए केजरीवाल के खिलाफ आवाज उठाई. अगर मैंने कहा कि हम केजरीवाल के माफी मांगने तक उन्हें चैन से जीने नहीं देंगे, तो इसका मतलब यह नहीं था कि मैं उन्हें मारना चाहता था."
Punjabi गानों में गन कल्चर को लेकर भगवंत मान ने दिखाए सख्त तेवर, कड़ी कार्रवाई की दी चेतवानी