Punjab News: बीजेपी नेता तेजिंदर पाल बग्गा की पंजाब पुलिस द्वारा गिरफ्तारी को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है. तेजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga) की मां कमलजीत कौर ने आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर बदले की भावना के तहत राजनीति करने का आरोप लगाया है. कमलजीत कौर का आरोप है कि बग्गा को अरविंद केजरीवाल अपने रास्ते से हटाना चाहते हैं. 


कमलजीत कौर ने आम आदमी पार्टी पर अपने खिलाफ उठ रही आवाजों को दबाने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा, ''ये राजनीतिक बदले की भावना है क्योंकि तजिंदर RTI के माध्यम से मोहल्ला क्लीनिक, स्कूल और अस्पताल का खुलासा करता है इसलिए केजरीवाल को लगता है कि ये हमारा खुलासा करेंगे तो इनको रास्ते से हटाना पड़ेगा. जो भी इनके खिलाफ आवाज उठाता है ये उनको दबाने की कोशिश करते हैं.''


कोर्ट में पहुंच चुका है मामला


तेजिंदर पाल बग्गा की मां कमलजीत कौर ने आगे कहा, ''सुबह पुलिस घर पर आई और वो तजिंदर को ले जाने लगे. तजिंदर के पापा ने जैसे ही वीडियो बनाना शुरू किया उन्होंने उनको मारा और फोन छीन लिया ताकि वो वीडियो नहीं बना सके. तजिंदर को पगड़ी भी नहीं पहनने दिया, उन्होंने अपहरण के साथ-साथ हमारे धर्म का भी अपमान किया है.''


बता दें कि तेजिंदर पाल बग्गा के पिता ने पंजाब पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. हालांकि पंजाब पुलिस का कहना है कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया है और कानून के दायरे में रहकर ही तेजिंदर पाल बग्गा को गिरफ्तार किया गया है. लेकिन अब यह मामला कोर्ट में पहुंच चुका है. पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने तेजिंदर पाल बग्गा को वापस दिल्ली लाने पर रोक नहीं लगाई है.


Punjab के सीएम Bhagwant Mann बोले- जो कहते हैं वो करके दिखाते हैं