Baisakhi 2023: 'पगड़ीधारी युवकों को रोक रही सरकार', तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार ने बोला हमला
ज्ञानी रघबीर सिंह ने धार्मिक स्थलों पर सुरक्षाकर्मियों द्वारा परेशान करने का आरोप लगाया गया है. उन्होंने कहा कि पगड़ीधारी युवकों को रोका जा रहा है. पुलिस प्रशासन द्वारा भय का माहौल बनाया जा रहा है.
![Baisakhi 2023: 'पगड़ीधारी युवकों को रोक रही सरकार', तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार ने बोला हमला Takht Sri Kesgarh Sahib Jathedar allegation turbaned youths coming on vaisakhi are being stopped Baisakhi 2023: 'पगड़ीधारी युवकों को रोक रही सरकार', तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार ने बोला हमला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/14/ba60458f3f742965e5e04a4ce48c17111681455119207449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार ने पंजाब सरकार पर जमकर हमला बोला है. ज्ञानी रघबीर सिंह ने कहा कि सरकार ने इन दिनों बहुत सख्ती बरती हुई है. सचखंड श्री हरमंदिर साहिब, तख्त श्री केसगढ़ साहिब और तख्त श्री दमदमा साहिब जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों पर सुरक्षाकर्मियों द्वारा भारी परेशान किया जा रहा है. खासकर पगड़ीधारी युवकों को रोका जा रहा है. पुलिस प्रशासन द्वारा भय का माहौल बनाया जा रहा है. ज्ञानी रघबीर सिंह ने कहा कि सिंहासन की ओर जाने वाले रास्तों को भी बंद कर दिया गया है. बेवजह लोगों को परेशान किया जाना गलत है.
ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने किया संदेश जारी
इस बीच श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने खालसा सजना दिवस के मौके पर देश के नाम संदेश जारी किया है. उन्होंने कहा कि सिखों जैसा समर्पित भाव आज किसी में नहीं है. खालसा सजना दिवस सिख धर्म का पवित्र दिन है. मैं इस दिन पूरी दुनिया में रहने वाले सिखों को बधाई देता हूं. जत्थेदार ने कहा कि पंजाब में शांति है. उन्होंने कहा कि पंजाब में कुछ नहीं हुआ। सरकार के साथ कोई बदतमीजी नहीं है, लेकिन फिर भी पंजाब को अराजक राज्य बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिस राज्य में दंगे होते हैं वहां के हालात और भी खराब हो जाते हैं.
पंजाब आने का दिया न्यौता
जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने पंजाब से बाहर के लोगों के लिए कहा कि वो बेखौफ और बेपरवाह होकर राज्य में आ रही है. उन्होंने बताया कि सिख परंपरा में यह पावन पर्व श्री गुरु अमरदास जी के समय से ही मनाया जा रहा है. इस दौरान ज्ञानी हरप्रीत सिंह द्वारा गुरुओं से जुड़े शस्त्र भी दिखाए गए. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज भी शस्त्रों के बिना राज संभव नहीं है, वही देश अधिक समृद्ध हो सकता है जिसके पास बड़ी ताकत, बड़ी सेना है.
यह भी पढ़ें: Watch: बैसाखी पर सरेंडर करेगा अमृतपाल सिंह? अमृतसर के कमिश्नर ने दी बड़ी जानकारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)