Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) मिशन रोजगार के तहत चंडीगढ़ में विभिन्न विभागों के नवनियुक्त 419 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण करने के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमने धीरे-धीरे नौकरियां देनी शुरू की और आज 419 अभ्यर्थियों को नौकरी मिली है. आने वाले दिनों में 161 लोगों को बिजली बोर्ड में नौकरी दी जाएगी. अब तक 29800 लोगों को नौकरियां दी जा चुकी है. हमारे यहां नौकरी में सिफारिश या पैसे नहीं लगते.
‘एक दूसरे का सहारा लेने में लगा विपक्ष’
विपक्ष पर निशाना साधते हुए सीएम भगवंत मान ने कहा कि विपक्ष के लोग आज एक साथ होकर मुझे हराने के लिए कहते है. मुझे हराने के लिए वो एक-दूसरे का सहारा ले रहे है. उन्होंने कहा कि आप भगवंत मान को नहीं हरा रहे, आप पंजाब की 3.5 करोड़ जनता को हराने की बात कर रहे हैं. सीएम मान ने अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल पर निशाना साधते हुए कहा कि वो तो पहाड़ों के स्कूल में पढ़े हुए हैं. वहां पंजाब में बारे में नहीं पढ़ाया जाता, उन्हें तो अकाली दल के सीएम के बारे में भी नहीं पता.
'उन्हें डेढ़ और ढाई का फर्क नहीं पता'
सीएम मान ने आगे कहा कि इतना ही नहीं एक बार तो बादल ने एक कार्यक्रम में अपने पिता को पिता समान कहकर संबोधित किया था. वो दूसरों में क्या कमियां निकालता है. उन्हें डेढ़ और ढ़ाई का फर्क भी नहीं पता है. क्योंकि वो बाहर के स्कूल में पढ़े हैं. सीएम मान सुखबीर सिंह बादल के पागल वाले बयान पर कहा कि हां मैं पागल हूं क्योंकि इंडस्ट्रियलिस्ट से कोई हिस्सा नहीं लिया, मैं पागल हां जिसने नशे के सौदागरों से बात करके पंजाब की जवानी को खराब नहीं किया. सीएम मान ने कहा कि मुझे पागलपन है लोगों को सरकारी नौकरी देने का, आम आदमी क्लिनिक बनाने का, लोगों की बिजली फ्री करने का पागलपन है.
यह भी पढ़ें: Gurugram: खुद को पत्रकार और पुलिसकर्मी बताकर लोगों से वसूली करते थे बदमाश, पुलिस ने ऐसे किया भंडाफोड़