(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Punjab: तरन तारन के चर्च में बेअदबी का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, मूर्तियां तोड़ पादरी की कार में लगाई थी आग
Punjab News: साल 2022 में तरन तारन के एक चर्च में मूर्तियां तोड़ने और पादरी की कार में आग लगाने का मामला सामने आया था. पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है अन्य की तलाशी जारी है.
Punjab Latest News: पंजाब के तरन तारन में 2022 में गिरजाघर की बेअदबी से संबंधित मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने एक बयान में कहा कि आरोपी की पहचान जसविंदर सिंह उर्फ मुंशी के रूप में हुई है और उसके कब्जे से एक पिस्तौल, एक मैगजीन व दो कारतूस बरामद किए गए हैं.
31 अगस्त, 2022 को चार नकाबपोश लोगों ने तरन तारन जिले के एक गिरजाघर में घुसकर दो मूर्तियां तोड़ दी थीं और पादरी की कार में आग लगाकर भाग गए थे. डीजीपी यादव ने कहा कि मुंशी ने तरनतारन के गूत गांव के निवासी अपने साथी गुरविंदर सिंह उर्फ अफरीदी निवासी और दो अन्य साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था.
बेअदबी के अन्य आरोपियों की तलाश
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि पूछताछ के दौरान जसविंदर सिंह उर्फ मुंशी ने खुलासा किया है उसने अपने साथी गुरविंदर सिंह उर्फ अफरीदी और 2 अन्य साथियों के साथ मिलकर चर्च में अपवित्रता की और पादरी की गाड़ी को आग लगा दी.
मामले पर अमृतसर ग्रामीण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतिंदर सिंह ने कहा कि उन्हें खुफिया सूचना मिली थी कि आरोपी जसविंदर सिंह उर्फ मुंशी अपनी बाइक से हथियारों की खेप पहुंचाने जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने नाका लगाया और आरोपी के कब्जे से पिस्तौल बरामद करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी जसविंदर सिंह उर्फ मुंशी से पूछताछ के बाद अब पुलिस आरोपी गुरविंदर अफरीदी और गिरजाघर की बेअदबी के दो और आरोपियों की तलाश कर रही है.
अमृतसर में किया गया था प्रदर्शन
बता दें कि गिरजाघर की बेअदबी के मामले में आरोपियों को गिरफ्तारी नहीं होने पर ईसाई समुदाय के लोगों ने अमृतसर में विशाल रोष प्रदर्शन किया था. ईसाई नेताओं ने आरोप लगाया था कि धर्मांतरण के नाम पर जानबूझकर ईसाई समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है.