(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
तरनतारन में खौफनाक वारदात, बेटी की लव मैरिज से नाराज परिजनों ने सास को अर्धनग्न कर पीटा
Tarn Taran News: पंजाब के तरन तारन में महिला के साथ बेटे के ससुराल वालों ने कथित तौर पर मारपीट की और उसे अर्धनग्न करके घुमाया. पीड़ित महिला के बेटे ने युवती के परिजनों की इच्छा के खिलाफ शादी की थी.
Tarn Taran Woman Allegedly Assaulted: पंजाब के तरन तारन में एक महिला के साथ शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. 55 साल की एक महिला के साथ मारपीट और बदसलूकी की गई है. जानकारी के मुताबिक तरन तारन (Tarn Taran) के वल्टोहा गांव में 55-वर्षीय एक महिला के साथ उसके बेटे के ससुराल वालों ने कथित तौर पर मारपीट की और उसे अर्धनग्न करके घुमाया.
मारपीट और महिला के साथ बदसलूकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस मामले में कई ग्रामीणों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला के बेटे ने युवती के परिजनों की इच्छा के खिलाफ उससे (युवती से) शादी की थी. पुलिस ने शनिवार (6 अप्रैल) को यह जानकारी दी. हालांकि इस मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.
तरन तारन में महिला के साथ मारपीट और बदसलूकी
तरन तारन के वल्टोहा गांव में पीड़िता को अर्धनग्न करके घुमाए जाने का एक कथित वीडियो शुक्रवार (5 अप्रैल) को सोशल मीडिया पर काफी प्रचारित प्रसारित हुआ था. पीड़िता ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी. पुलिस ने बताया कि यह घटना 31 मार्च को हुई. पीड़िता की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार जब वह अपने घर पर अकेली थी जब उसके बेटे के ससुराल वालों ने कथित तौर पर उसके साथ मारपीट और अभद्रता की.
पीड़िता की शिकायत पर 5 ग्रामीणों के खिलाफ केस दर्ज
वल्टोहा गांव की पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसे अर्धनग्न हालत में गांव में घुमाया गया. महिला के साथ मारपीट और बदसलूकी को लेकर कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा है कि पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और इस मामले में शामिल आरोपियों में से तीन की पहचान कुलविंदर कौर मणि, शरणजीत सिंह शन्नी और गुरचरण सिंह के रूप में की गई है.
शिकायत के आधार पर तीन अप्रैल को भारतीय दंड संहिता की अलग-अलग धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने कहा कि मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें: Punjab: समराला में दर्दनाक सड़क हादसा, ACP और गनमैन की मौत, टक्कर के बाद कार में लगी थी आग