Punjab News: पंजाब को दहलाने की फिराक में शामिल तीन संदिग्‍ध आतंकियों को तनरतारन पुलिस ने धरदबोचा है. वहीं पुलिस पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. दरअसल पड़ोसी देश पाकिस्तान ने पंजाब का माहौल बिगाड़ने के लिए धार्मिक और सियासी नेताओं को टारगेट बनाने की साजिश रची है. इसके लिए ड्रोन के माध्यम से पंजाब में आईईडी, पिस्टल और मादक पदार्थों की खेपें भेजी हैं. साथ ही धमाके करने के लिए कई आतंकियों को तैयार किया है.


आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद
सीआईए स्टाफ तरनतारन की टीम ने आईएसआई से जुड़े तीन से पांच आतंकियों को आई 20 कार पर जाते शुक्रवार को दबोच लिया. इनसे बारीकी से पूछताछ की जा रही है. इन आतंकियों में दमनजीत सिंह काहलों निवासी तलवंडी खुम्मन (जेंतीपुर) बटाला, परमिंदर सिंह पिंकी निवासी गांव हरशिया ( बटाला) गुरदासपुर और मुकेश कुमार मेशी निवासी गांव जांबा खेड़ी (थाना नीलखेड़ी) जिला करनाल हरियाणा शामिल हैं. सूत्रों की माने तो एसएसपी रणजीत सिंह ढिल्लों ने खूफिया सूचना के आधार पर इन आतंकियों को काबू करके भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, हथियार और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए हैं.


खालिस्तानी विचारों वाले युवाओं को जोड़ने की कोशिश
वहीं इनके खिलाफ थाना सदर तरनतारन में मुकदमा दर्ज किया गया है. इनकी गिरफ्तारी से पंजाब के धार्मिक और सियासी नेताओं को टारगेट करने की बड़ी साजिश नाकाम हो गई है. जांच में सामने आया है कि आरोपी कुछ समय से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में थे. इनको पंजाब के कई शहरों में धमाके करने के लिए विदेशों से फंडिग भी करवाई गई. खालिस्तानी विचारों वाले युवाओं को अपने साथ जोड़ने के लिए आरोपी कुछ दिनों से सक्रिय थे. एसपी इन्वेस्टिगेशन विशालजीत सिंह ने कहा कि इस मामले से संबंधित उच्च स्चरीय जांच जारी है.



ये भी पढ़ें


Haryana: हरियाणा सरकार की शिक्षा व्यवस्था पर AAP का निशाना, कहा- सर्कस बना दिया है


Haryana: घरेलू कलह ने छीनी खुशियां, पहले बेटे ने की आत्महत्या, अंतिम संस्कार के बाद पिता ने लगाई फांसी