Punjab News: तरन तारन में फिर घुसपैठ की कोशिश, BSF जवानों ने फायरिंग कर खदेड़ा पाकिस्तानी ड्रोन
Drone Recovered In Punjab: इसके पहले भी पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की कोशिशों को कई बार नाकाम किया जा चुका है. इसे लेकर बीएसएफ और पंजाब पुलिस लगातार सतर्कता बरत रही है.
Pakistani Drone In Tarn Taran: पाकिस्तान अपनी घुसपैठ की कोशिशों से बाज नहीं आ रहा है. पाक की तरफ से पंजाब के तरन तारन में एकबार फिर ड्रोन भेजा गया है. पाकिस्तान की तरफ से एक बार फिर भारतीय क्षेत्र में ड्रोन दाखिल हुआ और बीएसएफ (BSF) के जवानों द्वारा फायरिंग करने पर वापस लौट गया. यह ड्रोन देर रात तरन तारन के भिखिविंड सेक्टर में तैनात बीएसएफ की 71 बटालियन की पोस्ट बाबा पीर की तरफ से दाखिल हुआ था. इस ड्रोन को देखते ही भारतीय जवानों ने फायरिंग की तो वह वापस चला गया. जवानों ने घुसपैठ की इस कोशिश को नाकाम कर दिया है. ड्रोन के दिखाई देते ही सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने इसपर कई राउंड फायरिंग की.
पहले भी आए ड्रोन
बता दें कि इसके पहले भी पाक की तरफ से घुसपैठ की कोशिशों को कई बार नाकाम किया जा चुका है. इसके पहले सीमावर्ती राज्य पंजाब के कई इलाकों में ड्रोन देखे जाते रहे हैं. इसे लेकर बीएसएफ और पंजाब पुलिस लगातार सतर्कता बरत रही है. दो दिन पहले यानी 5 फरवरी को पंजाब के फाजिल्का में भी भारतीय सीमा के पास हेरोइन के तीन पैकेट फेंककर ड्रोन पाकिस्तान वापस लौट रहा था. इसपर बीएसएफ जवानों ने फायरिंग की, लेकिन वह तबतक पाकिस्तान में घुस चुका था.
वहीं पंजाब के तरन तारन में ही पिछले महीने 15 जनवरी को बीएसएफ के जवानों ने एक पाकिस्तानी ड्रोन को खदेड़ा था. ये ड्रोन दुश्मनों द्वारा कई बार जासूसी या मादक पदार्थों की तस्करी के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं. पाकिस्तान ड्रोन का इस्तेमाल हथियार भेजने में भी करता है. इससे पहले 3 जनवरी की रात को भी बीएसएफ जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन को खदेड़ा था.
राजस्थान के श्रीगंगानगर में अंतरर्राष्ट्रीय सीमा क्षेत्र केसरी सिंहपुर में पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन आया था जिसे बीएसएफ के जवानों ने मार गिराया था. यह ड्रोन सीमावर्ती गांव में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था. इसमें से 6 किलो हेरोईन मिली थी. पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया था. वह पंजाब से हेरोईन की डिलीवरी लेने आया था. उसका नाम विजय सिंह बताया गया है. जांच में पता चला था कि यह ड्रोन अमेरिका में बना हुआ है. जांच करके इसके बारे में और जानकारी जुटाई जा रही है.