Punjab News: मिशन 2024 की तैयारियों में जुटी बीजेपी ने हर मोर्चे पर मजबूती के लिए तैयारी करना शुरू कर दिया है. इसी रणनीति के तहत बीजेपी के राष्ट्रीय जेपी नड्डा ने अपनी नई टीम का चुनाव भी कर लिया है और अपनी इस नई टीम की घोषणा भी कर दी है. इस नई टीम में 38 नेताओं को जगह मिली है. जिसमें से दो नाम पंजाब से भी है. पंजाब से जो बड़ा नाम नड्डा की टीम में शामिल हुआ है वो है तरुण चुघ, नई जिम्मेदारी मिलने के साथ ही अब तरुण चुघ की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. 


‘जो जिम्मेदारी मिली उसे मेहनत से पूरा करेंगे’
बीजेपी के राष्ट्रीय जेपी नड्डा की टीम में राष्ट्रीय महामंत्री की जिम्मेदारी मिलने के साथ ही पंजाब से बीजेपी के वरिष्ठ नेता तरुण चुघ ने कहा कि पार्टी ने जो उन्हें जिम्मेदारी दी है उसे वो मेहनत से पूरा करेंगे. 2023 के विधानसभा चुनाव और 2024 का लोकसभा चुनाव जीतना हम सब का टारगेट है. वहीं नई जिम्मेदारी मिलने पर उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने निम्नलिखित केंद्रीय पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की है. आप सभी को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं.


विधानसभा चुनावों के हार के बावजूद चुघ का बढ़ता गया कद
आपको बता दें कि तरुण चुघ अपने केंद्रीय विधानसभा हलके से दो बार 2012 और 2014 में चुनाव लड़ा. लेकिन दोनों ही बार उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा. 2012 में तो वो अपने घर का बूथ तक हार गए थे. लेकिन राष्ट्रीय राजनीति में वो लगातार आगे बढ़ते चले गए. उन्हें एक के बाद एक कई बड़ी जिम्मेदारियां मिल चली गई. एक वार्ड अध्यक्ष से लेकर राष्ट्रीय महामंत्री तक की तरुण चुघ की यात्रा बहुत ही चुनौतीपूर्ण रही है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े होने की वजह से पार्टी में उनको तरजीह भी मिलती रही है. उन्हें पीएम मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह से नजदीकी का लाभ भी मिलता रहा है. 


यह भी पढ़ें: New Sports Policy: अब खेलों में और आगे बढ़ेगा हरियाणा, सरकार इस नई नीति पर करने वाली काम, मेडल जीतने वाले होंगे मालामाल