(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Haryana News: हरियाणा में पुलिस इंस्पेक्टर तरुण दहिया का दिल का दौरा पड़ने से निधन, जल्द बनने वाले थे डीएसपी
Haryana Police: हरियाणा के नूंह जिले में कार्यरत पुलिस इंस्पेक्टर तरुण दहिया का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. बीती 30 जनवरी को ही उनका नूंह जिले से फरीदाबाद में तबादला हुआ था.
Inspector Tarun Dahiya: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम के पास नूंह जिले में हरियाणा पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत सोनीपत निवासी तरुण दहिया का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वे 45 वर्ष के थे. बीती 30 जनवरी को उनका नूंह जिले से फरीदाबाद में तबादला हुआ था. वे परिवार के साथ गुरुग्राम में ही रहते थे. उनके निधन पर पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों ने दुख व्यक्त किया है.
उपचार के दौरान तरुण दहिया की मौत
तरुण दहिया बेहद ही मिलनसार और अपनी ड्यूटी के प्रति कर्तव्यनिष्ठ थे. उन्होंने हर पोस्टिंग पर पुलिस विभाग का नाम चमकाया है. बुधवार की शाम को वह अपने परिवार के साथ गुरुग्राम में अपने घर पर ही थे. इस दौरान अचानक उनके सीने में दर्द हुआ. परिवारजनों ने इसे गंभीरता से लेते हुए तरुण दहिया को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में उपचार के दौरान उनका निधन हो गया. इंस्पेक्टर तरूण दहिया एक खुशमिजाज व्यक्ति थे. मंगलवार को ही उनका तबादला नूंह से फरीदाबाद हुआ था.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि निकट भविष्य में उनकी डीएसपी पद पर प्रमोशन भी होने वाली थी. इंस्पेक्टर तरुण दहिया कई जिलों में सेवाएं दे चुके थे. हर पोस्टिंग पर उनकी कार्यशैली सबके लिए यादगार रही. वे अपने कर्तव्य के प्रति काफी गंभीर रहते थे. नूंह के पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारनिया ने तरुण दहिया के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है. उन्होंने इंस्पेक्टर दहिया की आत्मा की शांति की कामना की है.
(राजेश यादव की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: ' छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद को लेकर कांग्रेस पर भड़के सीएम विष्णु देव साय, जानें क्या कहा?