INLD Rally in Kaithal: कैथल में देवीलाल की 110वीं जयंती पर जुटेंगे राजनीतिक दिग्गज, क्या INLD की I.N.D.I.A गठबंधन में एंट्री की तेज होगी कवायद?
Kaithal News: आज पूर्व उप प्रधानमंत्री देवीलाल की 110वीं जंयती मनाई जाएगी. इस रैली में राजनीति के कई दिग्गज नेता पहुंच सकते है. इनेलो की तरफ से रैली को लेकर बड़े जोर-शोर से तैयारियां की गई है.
![INLD Rally in Kaithal: कैथल में देवीलाल की 110वीं जयंती पर जुटेंगे राजनीतिक दिग्गज, क्या INLD की I.N.D.I.A गठबंधन में एंट्री की तेज होगी कवायद? Tau Devi Lal 110th birth anniversary today in Kaithal will INLD efforts to enter INDIA alliance accelerate INLD Rally in Kaithal: कैथल में देवीलाल की 110वीं जयंती पर जुटेंगे राजनीतिक दिग्गज, क्या INLD की I.N.D.I.A गठबंधन में एंट्री की तेज होगी कवायद?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/25/b141364e687e164eeef61a80dff7863f1695606886947743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: हरियाणा के कैथल में आज पूर्व उप प्रधानमंत्री ताऊ देवीलाल की 110वीं जयंती मनाई जाएगी. जिसे इंडियन नेशनल लोकदल सम्मान दिवस के रूप में मना रहा है. जहां इस रैली में पहले कांग्रेस के कई नेताओं की बात कहीं जा रही थी, वहीं अब कहा जा रहा है कांग्रेस इस रैली से दूर ही रहने वाली है और इस रैली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पहुंचने की संभावना भी कम ही है. कार्यक्रम की शुरूआत दोपहर 2 बजे के करीब होने वाली है.
रैली में जुट सकते है कई राजनीतिक दिग्गज
इंडियन नेशनल लोकदल की सम्मान दिवस में पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, अकाली दल प्रमुख सुखबीर बादल, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुला, लालू यादव जैसे नेताओं के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. इस रैली में I.N.D.I.A गठबंधन में शामिल कई पार्टियों के नेताओं के आने की उम्मीद है. इनेलो की रैली में 3 पंडाल बनाए गए हैं. इनमें से एक मुख्य पंडाल हैं. इसमें देश व प्रदेश से पहुंचे राष्ट्रीय स्तर के नेता पहुंचेंगे. इसके अलावा एक बड़ा पंडाल लोगों के बैठने के लिए बनाया गया है. इसके साथ ही रैली में आने वाले लोगों के लिए हजारों की संख्या में कुर्सियां लगाई गई हैं. रैली स्थल के पास ही एक हेलीपैड बनाया गया है, ताकि दूसरे राज्यों से आने वाले नेताओं के हेलिकॉप्टर को रैली स्थल के पास ही उतारा जा सके.
क्या INLD की I.N.D.I.A गठबंधन में होगी एंट्री
इनेलो की सम्मान दिवस रैली में I.N.D.I.A गठबंधन के कई नेता शामिल हो सकते है. इसको लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज है कि इस रैली के बाद इनेलो की I.N.D.I.A गठबंधन में एंट्री हो सकती है. हांलाकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा इनेलो की I.N.D.I.A गठबंधन में एंट्री नहीं चाहते. वे कई मौकों पर कह चुके है कि कांग्रेस हरियाणा में मजबूत स्थिति में है और अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ने में सक्षम है. लेकिन अब माना जा रहा है कि I.N.D.I.A गठबंधन में शामिल नेताओं के रैली में आने के बाद इनेलो की गठबंधन में एंट्री कवायद तेज हो जाएगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)