Cyber Crime: बिना OTP और फोन कॉल किए शातिरों ने Paytm खाते से उड़ाए 76 हजार रुपये, जानें कैसे?
मामला पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब से है जहां एक दुकानदार से 76 हजार रूपए की ठगी हुई है. पेटीएम एप का इसतेमाल करने वाले सनी खेडा के पेटीएम खाते से रूपए उड़ा दिए गए हैं.
Punjab News: आज के इस डिजिटल दौर में हर व्यक्ति बाजार में पेटीएम या किसी ना किसी डिजिटल एप के जरीए रुपए का लेनदेन कर रहा है. यहां तक की चाय की दुकान पर भी अब डिजिटल एप का इस्तेमाल होने लग गया है. पर अगर आप भी इन एप का इस्तेमाल करते हैं या फिर इनके जरिए पैसों का लेनदेन करते हैं, तो ये खबर आपको सावधान कर देने वाली है.
मामला पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब का है, जहां एक दुकानदार से 76 हजार रुपये की ठगी हुई है. पेटीएम एप का इस्तेमाल करने वाले सनी खेडा के पेटीएम खाते से रुपये उड़ा दिए गए है और उसे पता भी नहीं चला. चलेगा भी कैसे, ओटीपी का मैसेज उसे आया ही नहीं, क्योकि उसका मोबाईल का मैसैज और ईमेल हैक कर लिया गया और पेटीएम खाते से पैसे उड़ा लिए गए. पीड़ित सनी खेड़ा ने अपने साथ हुई इस ठगी की शिकायत पुलिस के पास दर्ज करायी है.
पेटीएम खाते से उड़ाया सारा पैसा
पीड़ित सनी खेड़ा ने बताया कि उसने अपने क्रेडिट कार्ड का बिल अपने पेटीएम वॉलेट में रखी हुई पेमेंट से भरना था. लेकिन जब वो बिल पे करने लगा तो उसने देखा कि उसके पेटीएम खाते से सारी पेमेंट खत्म हो चुकी है. सनी ने बताया कि उसको किसी तरह का भी कोई भी ओटीपी नहीं आया और ना ही कोई फ्रॉड कॉल आई. उसके फोन के मैसेज किसी और नंबर पर जा रहे थे. जिसके बाद यह सारी घटना उसके सामने आई.
पीड़ित ने साइबर सेल में दर्ज कराई शिकायत
सनी ने बताया कि उसने पुलिस के साइबर सेल में मामले को लेकर शिकायत दर्ज करवा दी है. इस मामले को लेकर पुलिस द्वारा शिकायत दर्ज कर ली गई है और पूरे मामले की बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है. सनी का कहना है कि वह लोगों को इस तरह के फ्रॉड और ऑनलाइन ठगी से बचने के हमेशा ही आगाह करता रहता है, लेकिन इस तरह की ठगी उसके साथ हो जाएगी उसने कभी नहीं सोचा था.
यह भी पढ़ें: Haryana Politics: सिरसा में सियासत होगी तेज, गोपाल कांडा बीजेपी में करेंगे हलोपा का विलय! आखिर क्या बन रही रणनीति