Haryana News: मां-बाप तो एक बच्चे को पाल पोसकर बड़ा करते हैं लेकिन शिक्षा-दीक्षा एक शिक्षक ही देता है. ऐसे में शिक्षक का दर्जा बहुत बड़ा माना जाता है. बेहतर शिक्षा ही एक इंसान को अच्छे मुकाम पर पहुंचाती है. लेकिन गुरू और शिष्य के इस दर्जे को हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में कलंकित करने का मामला सामने आया है जहां एक सरकारी स्कूल के शिक्षक ने स्कूल की छात्रा का हाथ पकड़कर उसपर फ्रेंडशिप करने का दवाब बनाया. यहीं नहीं इस कलयुगी शिक्षक ने कहा कि अगर वो उसकी बात नहीं मानेगी तो उसे परीक्षा में फेल कर देगा.
परिजनों ने दर्ज कराई शिकायत
कुरुक्षेत्र जिले के एक गांव के सरकारी स्कूल की 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा के परिजनों को जब मामले का पता चला तो वो स्कूल पहुंचे और आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इस दौरान आरोपी शिक्षक स्कूल से गायब मिला तो परिजन पुलिस के पास पहुंचे. जिसके बाद आरोपी शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया. शिकायत मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. वही स्कूल प्रशासन भी अपनी ओर से मामले की जांच में लग गया है.
शिक्षक ने ड़ाला फ्रेंडशिप करने का दबाव
पुलिस को छात्रा की तरह से दी गई शिकायत में कहा गया है कि वो 11वीं कक्षा में पढ़ती है. स्कूल का ही केमिस्ट्री शिक्षक काफी समय से उसपर गंदी नजर रखे हुए है, वो कई बार उसपर फ्रेंडशिप करने का दबाव बना चुका है. लेकिन तीन दिन पहले जब वो पानी पीने के लिए गई तो केमिस्ट्री शिक्षक ने उसे जरूरी काम के बहाने लैब में बुलाया. जब वो लैंब पहुंची तो आरोपी शिक्षक ने उसका हाथ पकड़कर उससे फ्रेंडशिप करने के लिए कहा और उससे कहा कि तुम पढ़ाई में काफी कमजोर हो गई हो. अगर तुमने मेरी बात नहीं मानी तो तुम्हें परीक्षा में फेल कर दूंगा. छात्रा ने बताया कि वो किसी तरह हाथ छुड़ाकर वहां से भाग निकली. जिसके बाद उसने अपनी एक दोस्त को घटना की जानकारी दी और उसकी दोस्त ने एक महिला टीचर को सारी बात बताई. मामले को बढ़ता देख स्कूल प्रिंसिपल ने जांच के लिए कमेटी गठित की. वही छात्रा ने घर जाकर परिजनों को घटना की पूरी जानकारी दी. आरोपी शिक्षक घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Sapna Chaudhary की बढ़ सकती है मुश्किलें! उनकी मां और भाई पर केस दर्ज, दहेज प्रताड़ना और मारपीट के लगे आरोप