Punjab Master Cadre Teachers Union Protest: पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री आवास के बाहर हर दिन कोई न कोई धरना-प्रदर्शन होता रहता है. शनिवार को भी वहां पर पुलिस के साथ प्रदर्शनकारियों की धक्का-मुक्की हुई. इस दौरान बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की गई. यह प्रदर्शन पंजाब भर से आए 4.161 मास्टर कैडर अध्यापक यूनियन की ओर से किया गया था. ये वह अध्यापक थे, जिनको पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने पांच जनवरी को लुधियाना में रखे गए एक समारोह में नियुक्ति पत्र दे दिए थे, लेकिन फिर भी यह लोग अपनी जॉइनिंग किसी स्कूल में न होने को लेकर शनिवार को मुख्यमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे.


एबीपी सांझा के अनुसार प्रदर्शनकारियों का कहना है, "जॉइनिंग लेटर लेने के बाद हमें एक हफ्ते का समय दिया गया कि आपका मेडिकल होगा, लेकिन अब डेढ़ महीने से ज्यादा का समय हो चुका है, हमें कोई भी स्कूल किसी भी अध्यापक को प्रोवाइड नहीं करवाया गया, जहां पर हमने नौकरी करनी है. इसी चक्कर में हम में से जो प्राइवेट तौर पर कोई अध्यापक नौकरी करता था, वह छोड़ दी. इसको लेकर अब हम सड़कों पर हैं, हम बेरोजगार होकर घूम रहे हैं. हम रोजगार का लेटर अपने हाथ में लेकर भी बेरोजगार घूम रहे हैं. इसी को लेकर हम मुख्यमंत्री के घर के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे हैं."


प्रदर्शनकारी संदीप सिंह ने क्या कहा?


प्रदर्शनकारी संदीप सिंह ने बताया, "वह 4161 मास्टर कैडर यूनियन के साथ जुड़े हैं. पांच जनवरी को लुधियाना में एक समागम में मुख्यमंत्री ने हमें नियुक्ति पत्र दिए थे, लेकिन डेढ़ महीना पूरा होने के बाद भी स्कूलों में नहीं भेजा गया, जो हमारे साथी लड़के-लड़कियां प्राइवेट तौर पर स्कूलों में नौकरी करते थे, वह जॉइनिंग लेटर लेने के बाद उन्होंने वहां से नौकरी छोड़ दी कि अब तो हमारे हाथ रोजगार लग गया है, पक्का रोजगार मिल गया है."


संदीप सिंह ने आगे कहा, "जॉइनिंग लेटर देने के बाद भी हमें स्कूल नहीं दिए गए, जिसके चलते हम मानसिक तौर पर भी परेशान हो रहे हैं, क्योंकि हमारी पहली वाली नौकरी भी चली गई और नए स्कूलों में जॉइनिंग नहीं हो रही. हम इसीलिए प्रदर्शन करने पहुंचे कि हमें नए स्कूल दिए जाएं, जहां पर हम नौकरी कर सके, लेकिन पंजाब के स्कूलों में अध्यापकों की बड़ी संख्या में कमी पाई जा रही है और हमें स्कूल नही मिल रहे."


'कांग्रेस ने स्कूलों में निकाली थी पोस्ट'


वहीं प्रदर्शनकारी जरनैल कौर ने बताया, "पांच जनवरी को लुधियाना में हमें ब्लॉक कर नियुक्ति पत्र दे दिए. हमें एक लॉलीपॉप दे दिया, लेकिन हमें स्कूलों में नहीं भेजा गया. इसको लेकर आज हम यहां पर बड़ी संख्या में प्रदर्शन करने पहुंचे हैं. गवर्नमेंट हम लोगों को रोजगार देकर भी बेरोजगार है. डेढ़ महीने से हमारी भर्ती पूरी नहीं की जा रही. कांग्रेस ने स्कूलों में पोस्ट निकाली थी, हमने अप्लाई किया, फिर हमने पेपर देने के लिए प्रदर्शन करना पड़ा, अब हमें जॉइनिंग लेटर लेने के लिए प्रदर्शन करना पड़ रहा है, लेकिन आप हमें स्कूलों में जाने के लिए भी प्रदर्शन करना पड़ रहा है."


ये भी पढ़ें- Punjab: फतेहगढ़ साहिब में 14 वर्षीय लड़की ने बच्चे को दिया जन्म, मासूम की हालत नाजुक