Punjab News: चंडीगढ़ के मुददे पर अब हरियाणा और पंजाब बीजेपी आमने-सामने आ गई है. पंजाब के नवनियुक्त बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ में साफ शब्दों में कहा है कि चंडीगढ़ पर पंजाब का हक है. हरियाणा का नहीं. चंडीगढ़ में विधानसभा बनाने के लिए हरियाणा सरकार को 10 एकड़ जमीन तो दूर की बात एक इंच जमीन भी नहीं मिलने देंगे. जाखड़ ने कहा कि चंडीगढ़ में जितनी भी कॉलोनियां अभी तक काटी गई है सबपर पंजाब का ही हक है. इनका पैसा भी पंजाब को ही मिलना चाहिए.    


‘केंद्र सरकार ना करें दखल’
आपको बता दें कि हरियाणा में बीजेपी की ही सरकार है और सुनील जाखड़ पंजाब से बीजेपी के ही अध्यक्ष है. ऐसे में सुनील जाखड़ की तरफ से कहा गया है कि केंद्र को राज्य के कुछ ऐसे मामलों में दखल नहीं करना चाहिए. वहीं पंजाब यूनिवर्सिटी के चांसलर के मुद्दे पर जाखड़ ने कहा कि ये पंजाब का अपना मामला है इसपर हरियाणा को दखल नहीं देना चाहिए. यहीं नहीं जाखड़ ने कहा कि केंद्र सरकार को भी इस मामले पर दखल देने से परहेज करना चाहिए. 


जाखड़ के निशाने पर आई पंजाब सरकार
वहीं पंजाब में बाढ़ की स्थिति को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा कि राज्य सरकार को फोटो शूट छोड़ लोगों की मदद का प्रयास करना चाहिए. जाखड़ ने कहा कि मौसम विभाग ने पहले ही 4 जुलाई से लेकर 6 जुलाई तक पंजाब में भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी, जिसके बाद भी सरकार की तरफ से कोई प्रबंध नहीं किए गए. उन्होंने कहा कि 7 जुलाई को बारिश के खतरे से अनभिज्ञ होकर सीएम अपनी मैरिज सेरेमनी मनाने में लग गए. फिर दिल्ली के सीएम केजरीवाल के साथ दूसरे राज्यों में व्यवस्त हो गए. उन्हें पंजाब की कोई फिक्र नहीं, पंजाब उनकी प्रायोरिटी नहीं है बल्कि कुछ और ही है.


यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली में NDA की बैठक में शामिल होगी JJP, लोकसभा चुनाव में इस रणनीति पर काम करेगी बीजेपी