Haryana News: सतलुज यमुना लिंक (SYL) नहर मामले को लेकर हरियाणा और पंजाब के बीच खींचतान बढ़ती नजर आ रही है. एक तरफ जहां आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार, प्रदेश की अन्य विपक्षी पार्टियों से घिरी हुई है. वहीं अब हरियाणा की खट्टर सरकार के साथ-साथ, हरियाणा कांग्रेस भी भगवंत मान को घेरने में लगी है. राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा है कि पंजाब सरकार हरियाणा के हितों के साथ खिलवाड़ की कोशिश न करें.
‘नदियों का जल राष्ट्रीय संपत्ति, किसी की बपौती नहीं’
दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने आगे लिखा कि नदियों का जल राष्ट्रीय संपत्ति है, किसी की बपौती नहीं है. पंजाब सरकार ये न समझे कि हरियाणा में इस समय कमजोर सरकार है और कुछ नहीं बोलेगी, SYL मुद्दे पर पूरा हरियाणा एक है. हरियाणा सरकार अपना ढुलमुल रवैया छोड़े और SYL मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना का केस दाखिल करे. हम हरियाणा के हिस्से का एक-एक बूंद पानी लेकर रहेंगे. हरियाणा सरकार से अपील है कि वो सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अनुपालन कराने के लिए केंद्र की बीजेपी सरकार और पंजाब सरकार पर पूरी मजबूती और निडरता से दबाव बनाए. खट्टर सरकार अपने आपको कमजोर न समझे, इस मामले में हम उनके साथ खड़े हैं.
कांग्रेस विधायक ने पंजाब सीएम पर साधा निशाना
वही हरियाणा के झज्जर जिले के बादली हल्के से कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स ने SYL मुद्दे को लेकर पंजाब सरकार पर निशाना साधा है. कुलदीप वत्स ने पंजाब सीएम भगवंत मान के दूसरे राज्य को एक भी बूंद पानी ना देने के बयान पर कहा है कि भगवंत मान का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है. वे दिन में भी शराब पीकर रहते हैं. वत्स ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने ठीक कहा है कि एसवाईएल के मुद्दे पर राजनीति न करें. लेकिन जिस प्रकार से पंजाब सरकार इस मामले पर राजनीतिक कर रही है वो देश हित में नहीं है. वो सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना कर रहे है.
यह भी पढ़ें: SYL मुद्दे पर CM खट्टर के निशाने पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, बोले- ‘घड़ियाली आंसू बहाने का कोई मतलब नही’