Haryana: गुरुग्राम में गौ तस्करों का आंतक, पुलिस पर बरसाए पत्थर, गौ रक्षकों पर फायरिंग के बाद गाड़ी छोड़कर फरार
Gurugram News: गुरुग्राम में एक बार फिर गौ तस्करों का आंतक देखा गया. नाकेबंदी कर रही पुलिस ने जब गौ तस्करों की गाड़ी को रुकने का इशारा किया तो उनपर पत्थर बरसाए गए.
Haryana News: हरियाणा में अब गौ तस्करों के हौसले और ज्यादा बुलन्द होते जा रहे है. गो तस्करी के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. ताजा मामला हरियाणा के गुरुग्राम से सामने आया है जहां पुलिस जब गौ तस्करों को पकड़ने के लिए गई तो गौ तस्करों ने उसपर फायरिंग और पथराव किया. पुलिस को सूचना मिली कि गौ तस्कर सेक्टर-37 के इलाके से होकर जाने वाले है. जिन्होंने एक पिकअप गाड़ी में बड़ी क्रूरता से गौवंश का ठूंस-ठूंसकर भरा है.
गौ तस्करों ने फेंके पत्थर, की फायरिंग
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सेक्टर-37 के इलाके में नाकेबंदी कर दी. जैसे ही देर रात एक पिकअप वहां आई तो पिकअप ड्राइवर को रुकने का इशारा किया गया लेकिन उस पिकअप में मौजूद गौ-तस्करों ने पुलिस पर पथराव कर दिया और मौके से फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस, काओ प्रोटेक्शन सेल और बजरंगदल ने उस पिकअप का 15 से 20 किलोमीटर तक पीछा किया. तो गौ तस्कर गौ रक्षकों और काओ प्रोटेक्शन टीम पर फायरिंग करने लगे. फिर कुछ दूर जाकर गौ तस्कर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने काओ प्रोटेक्शन सेल के अधिकारियों के बयान पर केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है. इस दौरान गनीमत यह रही कि किसी को कोई चोट नहीं आई. पिकअप से 6 गौवंश को बचाया गया है.
पुलिस का स्टिकर लगाकर स्कॉर्पियो में तस्करी
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले गौ तस्करी का एक और मामला सामने आया था. जिसमें पुलिस का स्टिकर लगी काले रंग की स्कॉर्पियो कार में पशु तस्करी की जा रही थी. कुंडली-मानसेर-पलवल एक्सप्रेसवे पर गौ रक्षकों और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उन्हें पकड़ने का पीछा किया तो इस दौरान स्कॉर्पियो का पिछला टायर फट गया और आरोपी फायरिंग कर खेतों में फरार हो गए. गुरुग्राम के फर्रुखनगर एरिया में यह घटना हुई थी जिसके बाद बजरंग दल ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी.
यह भी पढ़ें: Wrestlers Protest: पहलवानों के समर्थन में कुरूक्षेत्र में महापंचायत आज, हो सकता है बड़ा ऐलान