Punjab Election: पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र बीजेपी ज्वाइन करने वाले 'द ग्रेट खली' किसान आंदोलन (Farmer Protest) के हिमायती रहे हैं. किसान आंदोलन के दौरान द ग्रेट खली (The Great Khali) उर्फ दलीप सिंह राणा (Dalip Singh Rana) ने पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर आलोचना की थी. गुरुवार को केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह की उपस्थिति में दलीप सिंह राणा ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की.
द ग्रेट खली ने तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का समर्थन किया था. किसान आंदोलन के दौरान कई मौकों पर द ग्रेट खली ने बीजेपी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार पर सवाल खड़े किए थे. पिछले साल गुरु नानक जंयति पर केंद्र सरकार ने तीनों कानूनों को रद्द कर दिया था.
द ग्रेट खली ने हालांकि पीएम मोदी को लेकर अपने स्टैंड पर यू-टर्न लिया है. पंजाब पुलिस के अधिकारी रह चुके खली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के विकास के लिए किए जा रहे कार्यों से प्रभावित होकर उन्होंने भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया. खली ने कहा कि मोदी के रूप में भारत को एक अच्छा प्रधानमंत्री मिला है. उन्होंने कहा कि देश के विकास की प्रक्रिया का हिस्सा बनने के लिए वह भाजपा में शामिल हुए हैं.
केजरीवाल के रह चुके हैं करीबी
द ग्रेट खली के नाम से मशहूर दलीप सिंह राणा पहले आम आदमी पार्टी के करीब भी रह चुके हैं. 2017 के पंजाब विधानसभा चुनाव में द ग्रेट खली ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया था. पिछले साल नवंबर में दलीप सिंह राणा ने आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल से मुलाकात भी की थी. उस वक्त दलीप सिंह राणा के आप ज्वाइन करने की चर्चा तेज हो गई थी.
बता दें कि पंजाब की सभी 117 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होना है.