Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र भारतीय जनता पार्टी को बड़ी कामयाबी मिली है. डब्लयू डब्लयू ई (WWE) जैसी इंटरनेशनल फाइट से अपनी पहचान बना चुके द ग्रेट खली (The Great Khali) उर्फ दिलीप सिंह राणा बीजेपी ज्वाइन कर ली. दिलीप सिंह राणा इससे पहले पंजाब में आम आदमी पार्टी के लिए भी प्रचार अभियान का हिस्सा रह चुके हैं.
दिलीप सिंह राणा ने केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह की उपस्थिति में पार्टी को ज्वाइन किया है. हाल के दिनों में कई बड़े स्टार बीजेपी में शामिल हुए हैं. इस हफ्ते की शुरुआत में ही पंजाबी अभिनेत्री माही गिल ने बीजेपी को ज्वाइन किया है.
दिलीप सिंह राणा डब्लयू डब्लयू ई में अब तक भारत का सबसे बड़ा नाम रहे हैं. डब्लयू डब्लयू ई में रहते हुए दिलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली ने तमाम बड़ी चैंपियनशिप को अपने नाम किया. हालांकि दिलीप सिंह राणा ने बीते कई सालों से डब्लयू डब्लयू ई से दूरी बना रखी है.
पहले भी कर चुके हैं प्रचार
दिलीप सिंह राणा पहले भी राजनीति में नज़र आ चुके हैं. 2017 के पंजाब विधानसभा चुनाव में दिलीप सिंह राणा ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया था. पिछले साल नवंबर में दिलीप सिंह राणा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलने भी पहुंचे थे. तब दिलीप सिंह राणा के आम आदमी पार्टी में शामिल होने के कयास लगाए गए थे.
दिलीप राणा पंजाब पुलिस के कर्मचारी रहे हैं. डब्लयू डब्लयू ई में जाने के लिए दिलीप राणा ने पंजाब पुलिस की नौकरी छोड़ दी थी. दिलीप राणा बॉलीवुड में भी हाथ आजमा चुके हैं.
बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने शिरोमणि अकाली दल संयुक्त और पंजाब लोक कांग्रेस के साथ हाथ मिलाया है. पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 20 फरवरी को मतदान होगा.