Chandigarh News: कौन नहीं चाहता कि उसकी गाड़ी पर वीआपी नंबर प्लेट लगे, लेकिन वीआई नंबर प्लेट लगाना हर किसी के बसकी बात नहीं, क्योंकि इसके लिए आपको मोटी रकम खर्च करनी पड़ती है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने अपनी 71,000 रुपए की एक्टिवा के लिए वीआईपी नंबर खरीदने के लिए 15 लाख रुपए खर्च किए.
शौक की कोई कीमत नहीं
चंडीगढ़ के सेक्टर 23 के रहने वाले 42 वर्षीय बृज मोहन इस वक्त चर्चा का विषय बने हुए हैं. बृज मोहन ने अपनी स्कूली के लिए 15.44 लाख रुपए खर्च कर वीआईपी नंबर CH01-CJ-0001 खरीदा है. जब बृज मोहन से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने बच्चे के कहने पर यह नंबर खरीदा है. उन्होंने कहा कि शौक की कोई कीमत नहीं होती. जब मैंने पहली बार नंबर के लिए अप्लाई किया तो मुझे लगा कि मेरे पास एक वीआईपी नंबर होना चाहिए. बृज मोहन ने बताया कि वह एक गाड़ी खरीदने की योजना बना रहे हैं, जब गाड़ी ले लेंगे तो वो इस नंबर को ट्रांसफर करा लेंगे और इसका इस्तेमाल गाड़ी के लिए करेंगे.
अब तक सबसे महंगा नंबर 26 लाख का
बता दें कि इस नंबर के लिए 14 से 16 अप्रैल के बीच बोली लगाई गई थी, जिसमें बृज मोहन ने सबसे अधिक बोली लगाई. कुल मिलाकर 378 नंबरों की बोली लगी जिन्हें 1.5 करोड़ रुपए में बेचा गया. CH01-CJ-0001 के लिए सर्वाधिक बोली लगी. इस नंबर के लिए आरक्षित मूल्य 50,000 रुपए रखा गया था. वहीं दूसरी सबसे महंगी नीलामी 5.4 लाख रुपए में CH-01-CJ-002 की हुई. अब तक की सर्वाधिक बोली साल 2012 में 0001 नंबर के लिए लगी है, जिसे सेक्टर 44 निवासी ने CH-01-AP सीरीज से 26.05 लाख रुपए में खरीदा था. इस नंबर को उन्होंने अपनी एस क्लास मर्सिडीज पर इस्तेमाल किया था जिसकी कीमत नंबर से चार गुना अधिक थी.
यह भी पढ़ें:
प्रेग्नेसी को लेकर बोलीं सोनम कपूर, 'बेहद कठिन है सफर, हर दिन लेकर आता है नया चैलेंज'
R. Madhvan के बेटे वेदांत ने कर दिया कमाल, डेनिश ओपन स्वीमिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल