Haryana News: हरियाणा के नूंह हिंसा में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. हिंसा के दौरान घायल हुए प्रदीप का दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा था. जिसकी आज इलाज के दौरान मौत हो गई. प्रदीप गुरुग्राम की मारुति कुंज कॉलोनी में बर्तनों की दुकान चलाता था, वो गुरुग्राम से शोभायात्रा में भाग लेने के लिए नूंह गया था, हिंसा के दौरान प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गया था. वहीं सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी जानकारी साझा करते हुए बताया था कि हिंसा में 6 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें 2 होमगार्ड जवान भी शामिल है.
116 लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी
वही नूंह हिंसा को लेकर अभी तक 116 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. हिंसा के बाद नूंह, पलवल, गुरुग्राम और फरीदाबाद में केंद्रीय सुरक्षा बल और हरियाणा पुलिस की कंपनियां तैनात की गई है. केंद्रीय सुरक्षा बल की 20 और हरियाणा पुलिस की 30 कंपनियों को इन जिलों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं सीएम मनोहर लाल खट्टर के अनुसार प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हुई छिटपुट की घटनाओं के बाद अब स्थिति नियंत्रण में है. उन्होंने प्रदेश के लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की.
घटना को लेकर क्या बोले डीजीपी
हरियाणा के पुलिस महादिनेशक पीके अग्रवाल ने कहा कि नूंह हिंसा को लेकर अभी 41 एफआईआर दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि एफआईआर के बारे में अलग-अलग एसआईटी बनाई गई है. सोशल मीडिया पर साइबर सेल की कड़ी नजर है. वहीं हिंसा के दौरान शहीद हुए दो होमगार्ड के जवानों को विभाग की ओर से सहायता दी जाएगी. डीजीपी ने कहा कि नूंह हिंसा को लेकर जो वायल वायरल हुए थे उसे कलेक्ट किया जा रहा है, जिसकी जांच एसआईटी के द्वारा की जाएगी. डीजीपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में जिन उपद्रवियों, षडयंत्रकारियों का नाम सामने आएगा उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: Haryana Nuh Violence Live: नूंह हिंसा में 22 FIR दर्ज, 15 गिरफ्तार, डिप्टी सीएम बोले- ऐसा हरियाणा में कभी नहीं हुआ