Haryana Tax System: हरियाणा (Haryana) में टैक्स का सिस्टम जल्द बदल सकता है. टैक्स सिस्टम में बदलाव मॉड्यूल- वन से टू में किया जाएगा. इसे लेकर हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने कहा है कि समय के साथ यह बदलाव बहुत जरूरी है. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला दावा किया कि गोवा (Goa) और दिल्ली (Delhi) को छोड़कर रिसीवर गुड्स् में हम सबसे आगे बने हुए हैं. उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति के सहयोग से भारत 'एक टैक्स-एक राष्ट्र' के सिस्टम में लीड करेगा.


डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आने वाले सालों में भारत में कई नए करदाता जुडेंगे. लोगों की टैक्स देने की क्षमता भी बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि हरियाणा टैक्स सिस्टम में मॉड्यूल-1 से 2 की ओर परिवर्तन कर रहा है. उन्होंने कहा कि हरियाणा ने 2003 में वैट टैक्स प्रणाली को लागू करने में अग्रणी भूमिका निभाई थी. उसके बाद दूसरे राज्यों ने वैट टैक्स प्रणाली को अपनाना शुरू किया था.


ये भी पढ़ें- Haryana Panchayat Election 2022 Live: हरियाणा पंचायत चुनाव के लिए आज 9 जिलों में हो रही वोटिंग, जानें- पल-पल का अपडेट


हम टैक्स व्यवस्था में सीख रहे हैं: दुष्यंत चौटाला
हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज हरियाणा एक उत्पादक राज्य है, जिसकी जनसंख्या तीन करोड़ से कम है. गोवा और दिल्ली को छोड़कर छोटे राज्यों में प्रति व्यक्ति रिसीवर गुड्स में हरियाणा सबसे आगे है. आज हमारा टैक्स 26 हजार रुपये प्रति व्यक्ति है. उन्होंने कहा कि ब्रिटिश उच्चायोग के सहयोग से यूनाइटेड किंगडम के अधिकारी हमारे 200 से अधिक अधिकारियों को टैक्स प्रणाली के संबंध में प्रशिक्षण दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि हम टैक्स व्यवस्था में सीख रहे हैं. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अगर अच्छा करने के लिए सीख सकते हैं तो हमें सीखना चाहिए और अनुभव प्राप्त करना चाहिए. यह हमारा सलाना कार्यक्रम हैं और देश का तेजी से विकास करने के लिए यह जरूरी भी है.