Haryana News: हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को हुई हिंसा के आरोपियों की धरपकड़ तेज हो गई है. बुधवार रात को नूंह हिंसा के दौरान आगजनी के एक आरोपी के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई. पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए गई थी. इस दौरान दोनों तरफ से फायरिंग हुई और आरोपी भागने का प्रयास करने लगा तो उसके पैर में गोली लग गई. पुलिस ने आरोपी को नल्हड़ के अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. आरोपी के पैर में लगी गोली को ऑपरेशन से डॉक्टरों ने बाहर निकाल दिया है.


देसी कट्टा और बाइक बरामद 


साइबर क्राइम थाना नूंह के निरीक्षक विमल को सूचना मिली थी कि नूंह हिंसा के दौरान आगजनी करने वाला आरोपी गांव फिरोजपुर नमक से आली मेव जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी. उजीना नहर नाले के पास आरोपी ने खुद को पुलिस से घिरा देख फायरिंग कर दी. जब पुलिस की तरफ से जवाबी फायरिंग की गई तो आरोपी ओसामा उर्फ़ पहलवान के पैर में गोली लगी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ओसामा उर्फ़ पहलवान नूंह जिले के गांव फिरोजपुर नमक का रहने वाला है. नूंह पुलिस का कहना है कि आरोपी को घायल अवस्था में नल्हड मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके पास से एक अवैध देसी कट्टा, 1 खाली राउंड और बाइक भी बरामद की गई है. 


2 दिन पहले भी हुई थी मुठभेड़


नूंह हिंसा के आरोपियों की धरपकड़ के दौरान अभी दो दिन पहले भी पुलिस की मुठभेड़ हुई थी. तावडू इलाके में अरावली पहाड़ के खंडहर में छुपे वसीम को पकड़ने के लिए पुलिस पहुंची तो आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद पुलिस की तरफ से की गई फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी. उसके बाद आरोपी वसीम को गिरफ्तार कर लिया गया. उसे भी नल्हड मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वसीम पर आरोप है कि उसने नूंह हिंसा के दौरान पुलिस के जवानों का हथियार छीनकर उससे फायरिंग की थी. आरोपी के पास से पुलिस को एक अवैध देशी कट्टा और 5 राउंड भी बरामद हुए थे.


यह भी पढ़ें: Farmers Protest: चुनाव से पहले नाराज हुए किसान, गांव में नेताओं की एंट्री पर लगाया बैन, आज सरकार से होगी बात