जालंधर की डॉक्टर पुष्पिंदर कौर की उम्र है 65 साल और उनके पति डॉक्टर बलबीर सिंह भोरा की उम्र है 73 साल. लेकिन उम्र की परवाह किए बिना इस दंपति ने अपने शौक को पूरा करने के लिए 15 हजार फीट की ऊंचाई से स्काईडाइविंग कर रिकॉर्ड बनाया है. यह दंपति भारत में स्काईडाइविंग करने वाले ओल्डेस्ट कपल बन गई है. इस तरह का कारनामा करने वाली यह दंपति भारत की पहली डॉक्टर दंपति है. यह रिकॉर्ड बनाने के बाद उनका कहना है जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, इसलिए जिंदगी में वह अपनी हर ख्वाहिश को पूरा करना चाहते हैं.
कैसा रहा इतनी ऊंचाई से कूदने का अनुभव
एक खास बातचीत में डॉ. बलबीर सिंह भोरा ने बताया कि जब मैं परिंदों को देखता था मेरा हमेशा दिल करता था कि मैं आसमान से दुनिया को देखूं तो बस उसी ख्वाहिश को पूरा करने के लिए मैंने ठान लिया था कि कि मैं स्काईडाइविंग करूंगा. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले ही मेरे दोस्त से बातचीत हो रही थी. उसने मुझे बताया था कि मेरे बच्चे ऑस्ट्रेलिया में स्काईडाइविंग करके आए हैं. उसके बाद मेरा और भी दिल करने लगा, इसके बाद मुझे पता लगा की हरियाणा में नारनौल फ्लाइंग क्लब है. वहां पर स्काईडाइविंग करवाई जाती है, मैंने वहा पर संपर्क किया और छह नवंबर 2022 को अपनी पत्नी और अपने एक असिस्टेंट के साथ स्काईडाइविंग करने चला गया, मैंने उन दोनों को भी स्काईडाइविंग करने के लिए मना लिया और कहा कि सबसे पहले मैं जम्प करूंगा अगर मुझे कुछ ना हुआ तो तुम लोग भी जंप कर लेना, लेकिन वहां पर जाकर पता चला कि जिस का वेट सबसे कम होता है वह पहले जम्प करता है उस हिसाब से मेरी पत्नी का वेट सबसे कम था. दूसरे नंबर पर मेरे असिस्टेंट का तीसरे पर मेरा, तो सबसे पहले जंप मेरी पत्नी ने की.
उन्होंने कहा कि उनमे भी उस वक्त तक आत्मविश्वास पूरी तरह आ चुका था, तो उन्होंने 15 हजार फीट की ऊंचाई से जम्प कर दी थी, 5000 फीट तक एकदम इंसान सीधा जाता है. उसके बाद पैराशूट खुल जाता है, तो उसके बाद सब कुछ बहुत ही आसान नजर आता है और बहुत ही सुंदर. जब हम स्काईडाइविंग करके नीचे आए तो, आयोजकों ने बताया कि ऐसा करने वाले आप भारत के पहले ओल्डेस्ट कपल बन गए हैं.
हाथ बाहर निकाला तो क्या हुआ
वहीं डॉक्टर पुष्पिंदर कौर ने बताया कि जब इस बारे में डॉक्टर साहब ने मेरे साथ बात तो मैंने उन्हें पहले कहा कि क्यों इस उमर में आप ऐसे काम करना चाहते हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि मैं जिंदगी में अपनी सारी इच्छाओं को पूरा करना चाहता हूं, तो मैं भी उनके साथ जाने के लिए तैयार हो गए. उन्होंने बताया कि जाने से पहले अपने खाने पीने का पूरा ध्यान रखा और योग ज्यादा किया क्योंकि जितना वजन कम होता है उतना अच्छा होता है. उन्होंने बताया कि जिस वक्त मैंने जंप किया तो थोड़ा सा हाथ बाहर निकाला तो ऐसे लगा जैसे हाथ टूट ही न जाए. मैंने फटाफट हाथ अंदर कर लिया. जंप मारने से पहले मैंने सोच लिया था कि अगर अब यहां तक आ ही गए हैं तो फिर डरना ही क्या.
ये भी पढ़ें