Punjab News: मंदिर से लाउडस्पीकर नहीं हटाने पर प्रधान और पुजारी को गोली मारने की धमकी, केस दर्ज
Punjab News: फगवाड़ा के रतनपुरा में स्थित शिव मंदिर के पुजारी और मंदिर प्रधान को गोली से मारने की धमकी. धमकी भरे पत्र में बब्बर खालसा का नाम.
Punjab News: पंजाब के रतनपुरा के शिव मंदिर में किसी अज्ञात ने बब्बर खालसा के नाम से धमकी भरा खत भेजा है. खत में लिखा है कि शिव मंदिर लाउडस्पीकर हटा लो नहीं तो मंदिर के प्रदान और पुजारी को गोली से मार दिया जाएगा. इस खत के मिलने के बाद से मंदिर प्रशासन में डर का महौल बना हुआ है. मंदिर प्रशासन ने एसपी फगवाड़ा को धमकी भरे खत को लेकर शिकायत दर्ज करा दे दी है.
मंदिर कमेटी ने एसपी से मंदिर परिसर की सुरक्षा की मांग की है. साथ ही जल्द से जल्द इस मामले का पता लगाने को कहा है. इस खत को डाकिया ने मंदिर पुजारी तक पहुंचाया है. पुजदारी ने जब खत खोल कर पढ़ा तो उसमें बब्बर खालसा के हवाले से धमकी दी गई है. खत में लिखा है कि मंदिर के बाहर का स्पीकर बंद कर दो अंदर का स्पीकर चला सकते हो.
फगवाड़ा सिटी के एसएचओ अमनदीप नाहर ने मंदिर परिसर का दौरा किया और आस-पास जगहों की जांच की है. एसएचओ ने कहा कि खत को जांच के लिए हायर अथॉरिटी को भेज दिया गया है. जल्द ही इसे लिखने वाले को पकड़ लिया जाएगा.
फगवाड़ा स्थित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी ने एक सहायक प्रोफेसर को भगवान राम के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में बर्खास्त कर दिया है. शनिवार को सोशल मीडिया पर सहायक प्रोफेसर गुरसंग प्रीत कौर की टिप्पणी का एक कथित वीडियो सामने आया था, जिसके बाद उन्हें बर्खास्त करने की मांग की गई थी.
भगवान राम का किया अपमान
बता दें कि प्रोफेसर गुरसंग प्रीत कौर ने छात्रों से बात करते हुए कहा कि रावण एक अच्छा इंसान था और भगवान राम एक बुरे इंसान थे. वीडियो में गुरसंग प्रीत कौर को यह कहते सुना जा सकता है कि राम ने सीता को फंसाने की योजना बनाई और बाद में उन सभी का दोष रावण पर डाल दिया. उनका कहना है कि रावण दिल से एक अच्छा इंसान था. राम एक अच्छे इंसान नहीं थे. गुरसंग प्रीत कौर का कहना है कि हम कैसे तय कर सकते हैं कि कौन अच्छा है और कौन बुरा?
ये भी पढ़ें-
Delhi Corona Update: दिल्ली में फिर डरा रहा कोरोना! पिछले 24 घंटों में आए 735 केस, 3 की मौत