Punjab News: पंजाब के अमृतसर जिले की ग्रामीण पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों को संयुक्त ऑपरेशन के दौरान बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने यूएसए में रहने वाले भोला हवेलियन (रंजीत चीता का भाई) के निर्देश पर काम करने वाले तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया है.


पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को मादक पदार्थ और संगठित अपराध गठजोड़ का भंडाफोड़ करने में सफलता मिली है.


आरोपियों से 6 पिस्तौल और मैगजीन बरामद
पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों से बड़ी संख्या में हथियार भी बरामद किए गए हैं. जिसमें छह पिस्तौल और 10 मैगजीन भी बरामद की गई है. आरोपियों के खिलाफ पीएस अजनाला में आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. डीजीपी गौरव यादव ने आगे लिखा कि पंजाब पुलिस संगठित अपराध और अवैध हथियार तस्करी नेटवर्क में शामिल सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी.


पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों की हुई पहचान
पंजाब पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों के संयुक्त ऑपरेशन के दौरान गिरफ्त में आए आरोपियों की पहचान अमृतसर के राजा सांसी निवासी आकाश सेठ उर्फ रघु और सुखदीप सिंह के अलावा तरनतारन के खालड़ा के करणजीत सिंह के रूप में हुई है. बता दें कि यूएसए में बैठकर नेटवर्क चला रहे भोला हवेलियन पर 2 लाख रुपये का इनाम भी रखा गया है. भोला हवेलियन ड्रग तस्कर रंजीत उर्फ चीता का भाई है. रंजीत उर्फ चीता को मई 2020 में गिरफ्तार किया गया था. 


हथियारों की डिलीवरी करने वाले थे आरोपी
पुलिस को सूचना मिली थी कि भोला हवेलियन गैंग के गुर्गे हथियारों की डिलीवरी करने के लिए जा रहे हैं. इस दौरान सीआईए स्टाफ अजनाला पुलिस के साथ मिलकर विशेष चेकिंग अभियान चलाया और 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. प्रारंभिक जांच के दौरान पता चला कि आरोपी यूएसए में बैठे तस्कर भोला हवेलियां के संपर्क में हैं.


यह भी पढ़ें: जालंधर में किराए के मकान में क्यों रहेंगे CM भगवंत मान? यहीं से संभालेंगे उपचुनाव की बागडोर