Haryana News: हरियाणा के करनाल जिले के तरावड़ी में स्थित राइस मिल की 3 मंजिला इमारत गिरने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है इस हादसे में 4 मजदूरों की मौत हो गई है, वहीं 20 मजदूर घायल है. अभी मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. मलबे के अंदर और मजदूर दबे हुए हो सकते है, ये मजदूर रात को इमारत के अंदर ही सोते है जिस समय यह हादसा हुआ मजदूर अंदर ही सोए हुए थे. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी है.
मंगलवार सुबह हुआ हादसा
करनाल जिले के तरावड़ी में शिव शक्ति राइज मिल में मंगलवार सुबह 3 बजे के करीब का ये हादसा बताया जा रहा है. मजदूर रात को राइस मिल के अंदर ही सोते है, इस दौरान मिल की इमारत में बने लेबर क्वार्टर का एक हिस्सा गिर गया, इसी हिस्से में मजदूर सो रहे थे. हादसे के बाद पुलिस औऱ प्रशासन के तमाम बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच चुके है. प्रशासन ने हादसे की जांच के लिए दो टीमें गठित की है. पुलिस, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस की गाड़ियां भी मौके पर मौजूद है. घायल मजदूरों का रेस्क्यू कर उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है. वहीं हादसे को लेकर करनाल SP शशांक कुमार का कहना है कि कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
राइस मिल में 200 मजदूर करते है काम
बताया जा रहा है कि शिव शक्ति राइज मिल में करीब 200 मजदूर काम करते है, जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय कुछ मजदूर काम पर थे और कुछ सो रहे थे, फिलहाल कितने मजदूर अभी दबे हुए उनकी संख्या अभी पता नहीं चल पाई है. घटना के बाद मजदूर घबराएं हुए है और कुछ भी जानकारी नहीं दे पा रहे है. हालांकि रेस्क्यू पूरा होने के बाद ही पता चल पाएगा कि कितने मजदूर हादसे के दौरान दब गए थे, वहीं बताया जा रहा है कि इस हादसे में 4 मजदूरों की मौत हुई है. और 20 मजदूर घायल है. मलबा हटाने का काम जारी है.
यह भी पढ़ें: Gurugram Crime: गुरुग्राम में लुटेरों का आंतक, फैक्ट्री के कर्मचारी पर पत्थरों से हमला कर उतारा मौत के घाट