Tikri Border: क्या पूरी तरह से खुलेगा रास्ता? हरियाणा के सीएम ने किया यह दावा
Tikri Border: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने टिकरी बॉर्डर खुलने को लेकर बड़ा दावा किया है. हरियाणा से दिल्ली जाने वाले लोगों को जल्द राहत मिल सकती है.
![Tikri Border: क्या पूरी तरह से खुलेगा रास्ता? हरियाणा के सीएम ने किया यह दावा Tikri Border might be fully functioned soon as Haryana Cm Manohar Lal claim Tikri Border: क्या पूरी तरह से खुलेगा रास्ता? हरियाणा के सीएम ने किया यह दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/03/dc6163d9d366cfa2d287161cb8f49f70_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tikri Border: तीन कृषि कानूनों के खिलाफ बीते एक साल से दिल्ली के सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर आंदोलन चल रहा है. इस आंदोलन की वजह से टिकरी और सिंघु बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले रास्ते भी बंद हैं. हरियाणा सरकार की ओर से दावा किया गया है कि टिकरी और सिंघु बॉर्डर को जल्द खोला जा सकता है.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रास्ते खोलने को लेकर जानकारी दी है. खट्टर ने कहा कि सरकार सिंघू और टीकरी बॉर्डर को खोलने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. सीएम ने कहा, ''इस मुद्दे को बातचीत से ही सुलझाया जा सकता है. हरियाणा सरकार ने गृह सचिव की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है. चर्चा चल रही है.''
बता दें कि 26 जनवरी की घटना के बाद टिकरी बॉर्डर को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था. सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद पिछले महीने से टिकरी बॉर्डर को खोलने की कोशिश शुरू हुई हैं. टिकरी बॉर्डर को खोलने को लेकर हालांकि किसानों और दिल्ली पुलिस के बीच विवाद की स्थिति देखी गई.
सिर्फ इन वाहनों को जाने की इजाजत
पिछले हफ्ते दिल्ली पुलिस ने टिकरी बॉर्डर को पूरी तरह से खोलने की कोशिश की थी. किसान नेताओं के विरोध को देखते हुए पुलिस ने हालांकि ऐसा नहीं किया. किसानों ने बाद में टिकरी बॉर्डर पर पांच फीट का रास्ता खोलने पर सहमति दी. इस रास्ते से अभी तक सिर्फ दो पहिया वाहनों और एंबुलेंस को ही जाने की इजाजत दी गई है.
किसान नेताओं ने इससे पहले कहा था कि वह दिवाली के बाद रास्ता और ज्यादा खोलने को लेकर अपनी राय देंगे.
किसान आंदोलन के लिए संतोषजनक नहीं है ऐलनाबाद के चुनावी नतीजे, बीजेपी के साथ है शहरी वोटर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)