Farmer Protest: दिल्ली के सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन चल रहा है. दिवाली के बाद किसान आंदोलन के तेज होने के आसार बढ़ गए हैं. किसान संगठनों की ओर से दावा किया जा रहा है कि 6 नवंबर के बाद टिकरी बॉर्डर पर किसानों की तादाद में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.


बीकेयू एकता सिद्धूपूर के अध्यक्ष बलदेव ने किसान आंदोलन के और मजबूत होने की बात कही है. बलदेव ने कहा, ''किसान आंदोलन को और मजबूत किया जाएगा. 6 नवंबर को भटिंडा से बड़ी तादाद में किसान टिकरी बॉर्डर पर पहुंचेगे. हमारी मीटिंग में इस बात का फैसला हुआ है.''


बलदेव ने आगे कहा, ''केंद्र सरकार पिछले 11 महीने में आंदोलन को कमजोर करने की हर कोशिश कर रही है. हम सरकार की ऐसी कोशिशों को कामयाब नहीं होंगे और हम उन्हें जवाब देने के लिए तैयार हैं. जब तक सरकार तीन कानूनों को रद्द नहीं कर देती है और एमएसपी पर कानून नहीं बनाती है तब तक आंदोलन चलता रहेगा.''


सिंघु बॉर्डर पर भी होगी मीटिंग


बता दें कि किसान नेताओं की ओर से भी आंदोलन को तेज करने के संकेत मिले हैं. लखीमपुर की घटना के बाद किसान आंदोलन की अगुवाई कर रहे नेताओं पर आंदोलन को तेज करने का दवाब बन रहा था. संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से जानकारी दी गई है कि किसान आंदोलन के भविष्य का फैसला करने के लिए 9 नवंबर को सिंघु बॉर्डर पर बैठक होगी. 7 नवंबर को हरियाणा के किसान संगठनों ने भी एक अहम बैठक बुलाई है.


Singhu Border: पंजाबी सिंगर बब्बू मान सिंघु बॉर्डर पहुंचे, किसानों के साथ मना रहे हैं दिवाली